12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 पहलगाम हमले को लेकर सियासी गलियारों में जमकर शोर मचा हुआ है। राजनेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच केंद्र सरकार के एक्शन के बीच शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शुक्रवार की सुबह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर शेयर की. साथ ही उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा कि ‘आज देश को इंदिरा गांधी बहुत याद आ रही हैं! जय हिंद!’
2 पहलगाम आतंकी हमले के बाद दुनियाभर के वर्ल्ड लीडर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर रहे हैं। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी पीएम मोदी से फोन पर बात की है। सोशल मीडिया पर इस बातचीत की जानकारी देते हुए इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांस मजबूती से भारत के साथ खड़ा है।
3 दिल्ली में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पीडब्ल्यूडी ने कमर कस ली है। जलभराव होने पर संबंधित अभियंता को निलंबित किया जा सकता है। विभाग ने जलभराव वाले स्थानों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक्शन प्लान प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है और नालों की सफाई का काम जल्द पूरा करने को कहा है।
4 पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बहुत गंभीर है. प्रधानमंत्री मोदी साऊदी अरब का दौरा छोड़कर भारत वापस आ गए हैं. यह बहुत गंभीर हमला है. इसमें अनेक लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. मुझे लगता है कि इस पर हिंदू-मुस्लिम विवाद खड़ा करने की आवश्यकता नहीं है.
5 केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “ऐसी महत्वपूर्ण बैठक में पीएम मोदी का मौजूद रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि पीएम मोदी द्वारा लिया गया फैसला अंतिम होता है… तीन स्तरीय सुरक्षा के बावजूद सुरक्षा चूक कैसे हुई?… यह सुरक्षा चूक है और सरकार ने आतंकी हमले के जवाब में तुरंत कार्रवाई नहीं की… हम देश के हित में सरकार के फैसले का समर्थन करेंगे। हम इस घटना की निंदा करते हैं… हम यह संदेश देना चाहते हैं कि देश एकजुट है…”
6 पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हरसिमरत कौर बादल ने कहा, “जब तक ये आतंकी गतिविधियां पूरी तरह से बंद नहीं हो जातीं, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई भी समझौता नहीं होना चाहिए। आपने अटारी बॉर्डर बंद कर दिया है, लेकिन महाराष्ट्र और गुजरात के बड़े बंदरगाह, जहां से अमीर लोग पाकिस्तान के साथ अपना कारोबार करते हैं, उन्हें भी बंद कर देना चाहिए। अगर आप पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहते हैं, तो इसे सबके लिए समान बना दें।”
7 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का विरोध हर जगह देखा जा रहा है। ऐसे में पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने दिल्ली बाजार बंद का आह्वान किया है। चांदनी चौक में लगभग सारे दुकान आज बंद रहेंगे। ऐसी ही तस्वीरें दिल्ली की चांदनी चौक में देखने को मिल रही हैं,जहां दुकानों में ताला लगा हुआ है। बता दें कि दवा और सब्जी जैसी आवश्यक सेवाओं को इस बंद से छूट दी गई है।
8 दिल्ली पुलिस ने नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें निजामुद्दीन से गिरफ्तार किया गया है. मेधा पाटकर के खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था. आज दोपहर में साकेत कोर्ट मे उनकी पेशी होगी.
9 पहलगाम हमले के विरोध में छात्र भी सड़कों पर उतरे हैं। विरोध मार्च में हिस्सा ले रहे एक छात्रा ने कहा कि हम इस भयानक कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। हम बस इतना कहना चाहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और हम आम कश्मीरी शांति के पक्षधर हैं और हमेशा शांति के पक्षधर रहेंगे। जो कुछ भी हुआ है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। हमें इसके लिए बहुत खेद है और यह कश्मीर का प्रतिनिधित्व नहीं करता। यह हमारा प्रतिनिधित्व नहीं करता।
10 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में आतंकवाद के खिलाफ जमकर प्रहार किया. वहीं अब इस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का आज का रूप देखने के बाद अब पाकिस्तान के टुकड़े होंगे. निशिकांत दुबे ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “56 इंच के चौड़े सीने के साथ प्रधानमंत्री मोदी को मैंने आज बिहार में शिव तांडव की मुद्रा में देखा, अब पाकिस्तान के टुकड़े होंगे,



