12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 भारत पाकिस्तान में सीजफायर लागू होने के बाद कई नेता केंद्र सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर चुके हैं. इसे लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। वहीं इसी बीच दिग्विजय सिंह ने चार दिनों तक चले ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया और साथ ही आश्चर्य जताया कि क्या भारत ने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार कर ली है.

2 हिमाचल सरकार इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है। इसी बीच बता दें कि हिमाचल में रविवार वाले दिन प्रदेश की सुक्खू सरकार ने 24 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस सूची में 9 एसडीएम के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा अतिरिक्त सचिव परियोजना निदेशक रजिस्ट्रार प्रबंध निदेशक और सूचना आयोग से जुड़े अफसरों का भी तबादला किया गया है।

3 भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम क्रेडिट सीधा सीधा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ले रहे हैं। इसे लेकर भारत में सियासी पारा हाई हो गया है। वहीं इसी बीच शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा गया है. संजय राउत ने लिखा है, “भारत एक संप्रभु और स्वतंत्र राष्ट्र है. किसी भी बाहरी देश को हमारे देश के मसलों में बोलने का कोई अधिकार नहीं है. फिर भी अमेरिका के प्रेसिडेंट ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष में हस्तक्षेप किया और भारत ने ट्रंप के युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया.”

4 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच खबर समाने आई है कि राहुल गांधी पांच महीने में चौथी बार बिहार दौरे पर रहेंगे। उनका दौरा 15 मई को प्रस्तावित है। वे गया में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और पार्टी की मजबूती पर चर्चा करेंगे। इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए राहुल गांधी का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले राहुल गांधी जनवरी फरवरी और अप्रैल में भी बिहार का दौरा कर चुके हैं।

5 हरियाणा में माननीयों की सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं होगा। हरियाणा सिक्योरिटी असेसमेंट कमेटी ने सिक्योरिटी रिव्यू रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेज दी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर सरकार किसी वीवीआईपी की सुरक्षा घटाने व बढ़ाने को लेकर फैसला लेती है। अप्रैल 2025 में सिक्योरिटी असेसमेंट कमेटी ने नेताओं और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर रिव्यू किया था।

6 सीजफायर की घोषणा करने वाले विदेश सचिव विक्रम मिसरी को सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद सचिन पायलट ने उन्हें करारा जवाब दिया। सचिन पायलट ने एक्स पर विक्रम मिसरी के समर्थन में एक पोस्ट किया. कांग्रेस नेता ने लिखा, “मैं विदेश सचिव विक्रम मिसरी के परिवार को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की निंदा करता हूं. हमारे पेशेवर राजनयिकों और सिविल सेवकों को निशाना बनाया जाना कतई स्वीकार्य नहीं है. ये वो राजनयिक हैं जो राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित हैं और केवल देश के लिए काम करते हैं.”

7 पटना भाजपा महानगर के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष रूप नारायण मेहता ने अटल सभागार में दायित्व ग्रहण किया। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें बधाई दी और संगठन विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार या जाति की पार्टी नहीं है यहां आम कार्यकर्ता भी सर्वोच्च पद तक पहुंच सकता है। जायसवाल ने सामूहिक दायित्व को संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक बताया।

8 भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि डीजीएमओ से बातचीत होने दो, इस तरह की बातचीत चीन से भी होती है. बॉर्डर देश के साथ इस तरह की बातचीत होती है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अधिकार किसने दिया कि वह कश्मीर मामले में हस्तझेप करें.

9 उत्तराखंड की धामी सरकार इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है। वहीं इसी बीच प्रदेश सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए छोटा कारोबार शुरू करने को अब चार गुणा तक ऋण उपलब्ध कराएगी। वर्तमान में संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार अति सूक्ष्म योजना को समायोजित कर नई नीति का प्रस्ताव तैयार किया है।

10 छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने सीजफायर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीजफायर की घोषणा दोनों देशों की सरकार ने अमेरिका की मध्यस्थता से की है, लेकिन यह अपमानजनक बात है कि इसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की. उन्होंने 1975 की घटना का जिक्र करते हुए कहा, “उस समय इंदिरा गांधी ने स्पष्ट किया था कि भारत किसी बड़ी शक्ति के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से सीजफायर की घोषणा करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

 

Related Articles

Back to top button