2 बजे तक की बड़ी खबरें

निषाद पार्टी के युवा नेता धर्मात्मा निषाद ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया..... मरने से पहले धर्मात्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट में...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः निषाद पार्टी के युवा नेता धर्मात्मा निषाद ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया….. मरने से पहले धर्मात्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट में प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद….. और उनके बेटों पर प्रताड़ित करने…. और फर्जी मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया….. हालांकि, इस घटना पर संजय निषाद का कहना है कि मृतक उनकी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता था…… वह ऐसा नहीं कर सकता….. किसी ने उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश रची है…..

2… प्रयागराज में लगातार बढ़ रही भीड़ और ट्रैफिक जाम को देखते हुए जिलाधिकारी ने 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी 20 फरवरी तक बढ़ा दी है….. पहले स्कूलों को सिर्फ 16 फरवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए थे….. लेकिन अब स्कूल अगले चार दिन यानी 20 फरवरी तक बंद रहेंगे….. बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी…..

3… गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने मीडिया से बातचीत में सीएम योगी के साथ अपने इस मजाकिया रिश्ते पर बात की….. रवि किशन ने इसे मुख्यमंत्री का अपने प्रति प्यार बताया…. और कहा कि “ये महाराज जी का प्रेम है, वो अद्भुत हैं….. हम पर गोरखनाथ बाबा की कृपा है…. महाराज का आशीर्वाद मिला….. और उस गद्दी की सेवा कर रहा हूं….. जिसकी वो सेवा करते थे….. जो नाथ संप्रदाय का पीठ है….

4… फतेहपुर जिलाध्यक्ष और कानपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष पर पद के लिए पैसे वसूलने का आरोप लगने के बाद पार्टी विद डिफरेंस का दावा करने वाली भाजपा के दामन पर गहरे दाग उभर आए हैं…… इससे पहले निकाय व पंचायत चुनाव में टिकट दिलाने और लोकसभा चुनाव के पहले कुछ जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति में भी पैसे के लेनदेन के आरोप लगे थे…… ऐसे में पार्टी के सामने दामन को दागदार होने से बचाने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है….

5… कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और पार्टी का मुखर चेहरा, कानूनविद अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को अयोध्या पहुंच कर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु रामलला के दर्शन किए….. यह बेहद चौंकाने वाला रहा….. वह इसलिए कि सिंघवी और कपिल सिब्बल जैसे कांग्रेस से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष अधिवक्ताओं ने हमेशा अयोध्या विवाद में राम मंदिर निर्माण के विरोध में ही पैरवी की…..

6… मंगलवार से शुरू होने वाले विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधान भवन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखा…. और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए….. रविवार को विधानभवन में आयोजित सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश…. और लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे….

7… महाकुंभ के 36वें दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू हो गई….. प्रयागराज पहुंचने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं….. भदोही स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक महिला…. और शख्स गिरे…. हालांकि, RPF ने सुरक्षित बचा लिया…. लोग बिना सुरक्षा का ध्यान दिए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं….

8… रामनगरी अयोध्या पर्यटक और श्रद्धालु के लिए देश में पहले पसंद बन रही है….. रोज नए-नए कीर्तिमान बना रही है….. राम मंदिर की सालाना आय के मामले में देश का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर बन चुका है….. रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब तक अयोध्या में 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु व पर्यटक पहुंच चुके हैं…. मंदिर की सालाना आय 700 करोड़ से ज्यादा पहुंच चुकी है….. सालाना आय के मामले में राम मंदिर ने स्वर्ण मंदिर….. वैष्णो देवी और श्री साई मंदिर को पीछे छोड़ दिया है….

9… प्रयागराज में महाकुंभ और अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पर….. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है….. युवा उद्यमियों से संवाद हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने अपनी बात रखी…. बता दें कि सीएम ने कहा कि महाकुंभ में भीड़ का अपना अलग आनंद, थोड़ा पैदल चलना पड़ सकता है…. मगर चलना चाहिए यही जीवन है….. महाकुंभ अयोध्या में भीड़ तो है लेकिन उसका अलग आनंद है…..

10… संगम के अलावा प्रयागराज की पहचान ‘इलाहाबादी अमरूद’ से भी है…… अपनी खास मिठास और कलर के लिए यह फलों के बीच अलग पहचान रखता है…… रविवार को प्रयागराज रेलवे स्टेशन के निकट औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग में अमरूद महोत्सव मनाया गया….. जिसमें एप्पल गुवावा छाया रहा….. प्रयागराज के एप्पल गुवावा समेत फलों की 11 प्रजातियों ने अमरूद महोत्सव में अपना जलवा बिखेरा…..

 

 

Related Articles

Back to top button