2 बजे तक की बड़ी खबरें यूपी

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राज्य में कई मुद्दे हैं.... और भाजपा सरकार सदन नहीं चलाना चाहती...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राज्य में कई मुद्दे हैं…. और भाजपा सरकार सदन नहीं चलाना चाहती….. अगर सदन नहीं चलेगा तो हम ये मुद्दे कैसे उठाएंगे? विपक्ष सदन चलाने के लिए तैयार है…., हम सभी मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं….. मौजूदा सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट और धोखेबाज सरकार है….

2… यूपी के मंत्री संजय कुमार निषाद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि विधानसभा जनता और लोकतंत्र की सभा है…. और इसमें अनुपूरक बजट लाया जा रहा है…. एक मंदिर था जो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकाल में 40 साल से बंद था…. और उन्हें जवाब देना चाहिए कि क्या उनकी पार्टी सिर्फ एक खास वर्ग के लिए बनी है या सभी के लिए बनी है….

3… सिराथू से समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की वर्तमान में बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है…. ये पिछड़ा विरोधी सरकार है और सामंतवादी सरकार है…. ये सरकार आरक्षण विरोधी सरकार है….

4… यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि विधानसभा सत्र का आज पहला दिन है…. कल हम अनुपूरक बजट पेश करेंगे…. और सदन में विभिन्न महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी…. हम प्रदेश के विकास को नंबर 1 पर और कानून व्यवस्था को नंबर 1 पर रखकर काम कर रहे हैं…. विपक्ष लगातार सदन का समय बर्बाद करने में लगी हुई है… जनता उन्हें माफ नहीं करेगी….

5… इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के बेसिक शिक्षा स्कूलों को लेकर बड़ा आदेश दिया है….. कोर्ट ने कहा कि जिलाधिकारी को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा बनाए गए स्कूलों के कार्यों में हस्तक्षेप करने… और निरीक्षण करने का अधिकार नहीं है…. कोर्ट ने संभल के स्कूल की शिक्षिका द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए ये बात कही है…. और जिलाधिकारी के निर्देश पर किए निरीक्षण के दौरान शिक्षिका के निलंबन को असंवैधानिक करार दिया….

6… उत्तर प्रदेश के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारत का संविधान भेंट किया है…. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि संसदीय व्यवस्था में संवाद… और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत होता है…. इस मौके पर सभी दलीय नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष को सदन चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया….

7… अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ हुई बड़ी बर्बरता का वो काला दिन आज भी छात्र सुनते ही सहम जाते हैं….. वजह थी आज ही के दिन छात्रों के साथ कैंपस के अंदर घुसकर पुलिस के द्वारा मारपीट व उनके ऊपर फायरिंग की गई थी…. यह बात आरोप में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्रों के द्वारा कही गई… यही कारण है कि, जब भी छात्र इस घटना को याद करते हैं वह सहम जाते हैं….

8… गाजीपुर में एंटी करप्शन टीम ने शिक्षा विभाग के एक संविदा कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया…. एंटी करप्शन टीम ने जब मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि पूरा खेल खंड शिक्षा अधिकारी के कहने पर चल रहा था…. जांच में सामने आया है कि पहले संविदा कर्मचारी रिश्वत की रकम लिया करता था…. बाद में वह इन रिश्वत के पैसों को खंड शिक्षा अधिकारी के बेटे और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर देता था….

9… उत्तर प्रदेश के संभल में बीते दिनों 46 साल से बंद पुराने शिव मंदिर को प्रशासन ने खुलवाया था…. इस मंदिर में प्राचीन शिवलिंग के साथ एक हनुमान जी की मूर्ति और कुआं भी मिला है…. अब प्रशासन को कुएं की खुदाई में 3 मूर्तियां मिली हैं…. ये मूर्तियां मां पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की हैं…. यह मंदिर 1978 से बंद पड़ा था…. प्रशासन ने इस मंदिर की साफ-सफाई करवाई… और 15 दिसंबर को इस मंदिर में विधि-विधान… और मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-आरती की गई….

10… AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में पत्नी निकिता सिंघानिया समेत तीन आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं…. तीनों पुलिस को चार दिन से चकमा दे रहे थे. लेकिन बेंगलुरु पुलिस ने जिस तरह से इनकी गिरफ्तारी की, वो काबिल-ए-तारीफ है…. निकिता को गरुग्राम से गिरफ्तार किया गया…. जबकि, उसकी मां और भाई प्रयागराज के झूंसी स्थित होटल में छिपे हुए थे…. पुलिस ने गोपनीयता को बरकरार रखते हुए फिल्मी स्टाइल में तीनों की गिरफ्तारी की….

 

 

 

Related Articles

Back to top button