3 बजे तक की बड़ी खबरें

बलिया में भाजपा नेता और चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी का एक डांसर के साथ अश्लील वीडियो सामने आया...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बलिया में भाजपा नेता और चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी का एक डांसर के साथ अश्लील वीडियो सामने आया…… इस वीडियो ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है….. भाजपा ने इस घटना के बाद बब्बन सिंह रघुवंशी को पार्टी से आजीवन के लिए निष्कासित कर दिया है……

2… जम्मू- कश्मीर के पुंछ जिले में भारत पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी की गई थी… भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान की हालत खराब हो गई है… वहीं पुंछ जिले में भारी गोलाबारी से प्रभावित गांवों में भारतीय सेना की रोमियो फोर्स का राहत अभियान जारी है…. और पाकिस्तानी गोलाबारी से क्षतिग्रस्त घरों वाले गांवों में जवान घर-घर जाकर दवाइयां और राशन पहुंचा रहे हैं….

3… अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गुरुवार को मिडिल ईस्ट दौरे के आखिरी दिन UAE पहुंच गए हैं…… यहां अबू धाबी के जायद एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका स्वागत किया…… अबू धाबी में ट्रम्प ने शेख जायद ग्रैंड मस्जिद का दौरा किया…… UAE के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ एनर्जी, AI और इंडस्ट्री समेत कई सेक्टर में साझेदार है……..

4… मुरादाबाद में बिजली विभाग के SDO को रेप में फंसाने की धमकी देकर 25 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है……. युवती के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर SDO ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की…… दरअसल, दोनों के बीच फोन कॉल पर दोस्ती हुई थी…… इसके बाद बातचीत शादी के आश्वासन तक जा पहुंची…….

5… विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार रात अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी से फोन पर बातचीत की……. जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए मुत्ताकी को शुक्रिया कहा…… अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के उन आरोपों को खारिज कर दिया था…… जिनमें कहा गया था कि भारतीय मिसाइलों ने अफगानिस्तान को टारगेट किया……

6… अगर आप भी बीयर पीने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है…… गर्मियों में अक्सर बीयर की खपत बढ़ जाती है…… ऐसे में भारत में ब्रिटिश बीयर ब्रांड्स काफी सस्ती मिलेगी…… ब्रिटेन की बीयर के मुकाबले वहां की स्कॉच….. और व्हिस्की पर भी टैक्स कम किया गया है….. ऐसे में यह भी भारत में सस्ती हो जाएंगी….. ऐसे में जो ब्रिटिश बीयर के ब्रांड्स 200 रुपए में मिलते थे वो अब 50 रुपए के हो जाएंगे…..

7… मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सेना पर अभद्र टिप्पणी की है….. और उन्होंने सेना पर कमेंट करते हुए कहा कि पूरा देश और देश की सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है….. उन्होंने यह बयान नेता जी सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिया. इसी के बाद अब यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है……

8… सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया है कि वो राज्य सरकार के कर्मचारियों को 25 फीसदी डीए यानी महंगाई भत्ता दे…… सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय संजय करोल की अगुवाई वाली बेंच ने ये आदेश सुनाया है….. अदालत ने कहा है कि तीन महीने के भीतर पश्चिम बंगाल सरकार को ये भुगतान करना होगा….. साथ ही, मामले की अगली सुनवाई अगस्त में तय की गई है…..

9… बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महिलाओं के लिए विशेष पिंक बस सेवा का शुभारंभ किया…… पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर और गया में कुल 20 बसें शुरू की गई हैं….. इन बसों में सीसीटीवी, जीपीएस और अलार्म जैसी सुरक्षा सुविधाएं हैं….. हालांकि, महिला ड्राइवरों की कमी के कारण फिलहाल पुरुष ड्राइवर ही बसें चला रहे हैं….. आगे 166 और बसों को जोड़ने की योजना है…..

10… भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद से शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं….. और उन्होंने मोदी सरकार की विदेश नीति पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं….. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा चीन, फ्रांस, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में चुप रहेंगे…. चुप रहना उनकी फितरत है….

 

 

Related Articles

Back to top button