5 बजे तक की बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस-2024 (प्रारंभिक) व आरओ-एआरओ-2023 (प्रारंभिक) परीक्षा दो दिवस में कराने के निर्णय को लेकर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है.....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस-2024 (प्रारंभिक) व आरओ-एआरओ-2023 (प्रारंभिक) परीक्षा दो दिवस में कराने के निर्णय को लेकर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है….. परीक्षा को दो दिन कराए जाने के विरोध में आयोग के बाहर अभ्यर्थियों जमकर विरोध प्रदर्शन किया…. इसको देखते हुए आयोग के बाहर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है…. प्रतियोगी छात्र आयोग तक जाना चाह रहे थे… लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने कि कोशिश की तो प्रतियोगी छात्रों की उनसे झड़प हो गई….

2… इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने जयपुर में मुसलमानों को एकजुट होकर दिल्ली का घेराव करने का आह्वान किया….. वहीं तौकीर राजा के बयान पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हमें क्या करना….. यह हमें सोचना है और हमें दिल्ली को बचाना है…. सनातनियों अब एकजुट होने की जरूरत है….

3… उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए लगातार अनेक कदम उठा रही है…. और इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश को ईवी हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम सरकार उठाने जा रही है…. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित करके न केवल कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी बल्कि परिवहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता भी बढ़ाएगी….

4… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर बीजेपी भड़क गई है….. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनके बयान पर पलटवार किया… और कहा कि लालू यादव को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए….. हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता पर इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी…. और उन्होंने कहा कि उनके जैसे नेताओं को तो राजनीति ही नहीं करनी चाहिए….

5… उत्तर प्रदेश में भले ही नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हों लेकिन सियासी बयानबाजी का दौर विधानसभा चुनाव की तरह जारी है…. पोस्टर वार के बाद नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है….. इस बीच फैजाबाद सीट से सांसद और समाजवादी पार्टी नेता अवधेश प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा जुबानी हमला बोला है….

6… सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता और यूपी के कैसरगंज से सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है….. जिसमें उनका अलग अंदाज देखने को मिला…. वीडियो में वह फुरसत के पलों में मालिश करवाते और लोकगीत गाते नजर आ रहे हैं…. ये वीडियो किसी जिम का मालूम पड़ता है…. जहां बृजभूषण लेटे हुए हैं… और तीन-चार लोग हाथ व पैर दबाते हुए उनकी मालिश कर रहे हैं….

7… उत्तर प्रदेश के अमेठी की गौरीगंज सीट से समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अयोध्या धाम तक पैदल यात्रा शुरू की है…. इससे पहले रविवार शाम को छह बजे सपा विधायक पहले अपने पैतृक गांव मऊ पहुंचे…. जहां उन्होंने अपने आवास से इस यात्रा का शुभारंभ किया…. और उन्होंने अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया और फिर कुलदेवी मां के दर्शन किए….

8… अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा पूरी हो गई….. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने का अनुमान लगाया गया है….. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी…. जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि परिक्रमा रविवार को शुभ समय के अनुसार पूरी हुई… और पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए… जिसके तहत अनुमानित 30 से 35 लाख भक्तों ने भाग लिया….

9… राजधानी लखनऊ में दिवाली के बाद से खराब हुई शहर की हवा के बाद एयर प्यूरीफायर की मांग 20 फीसदी तक बढ़ गई है….. मुख्य रूप से सर्दियों के मौसम की शुरुआत में एयर प्यूरीफायर की बिक्री में तेजी आती है…. लेकिन, दिवाली के बाद से खराब हुए हवा के स्तर की वजह से इस बार डिमांड 20 फीसदी बढ़ गई है….

10… ट्रेन पलटने की एक बार फिर साजिश की गई है…. उत्तर प्रदेश के बाद एक बार फिर बिहार और यूपी बॉर्डर पर ट्रेन डिरेल करने की साजिश की गई है…. बॉर्डर पर रेलवे ट्रैक कटा हुआ मिला… जानकारी के मुताबिक कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की थी…. हालांकि ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया है….

 

 

 

Related Articles

Back to top button