6 बजे तक की बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब में स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे हुए थे..... जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की.....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब में स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे हुए थे….. जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की….. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता की जय बोलने पर दुश्मन कांपने लगते हैं….. भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी….. हमारी फौज न्यूक्लियर धमकी की हवा निकाल देती है…..

2… AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को चुनौती दी है…… पाकिस्तान में भारत ने जो तबाही मचाई उसके बाद ओवैसी ने मुनीर….. और शहबाज से पूछा कि क्या चीन के विमान से रहीम यार खान एयरबेस पर लैंड कर पाएंगे……

3… भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा जारी सैन्य संघर्ष के बाद अब सीजफायर हो गया है…… और वहां पर शांति बनी हुई है…… लेकिन जम्मू-कश्मीर की कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों में कमी नहीं आई है…… घाटी के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर में बड़ी कामयाबी हासिल हुई…… इस एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर समेत 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया या…..

4… उत्तराखंड में एक पंजीकृत वक्फ संपत्ति के विध्वंस के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना याचिका पर सुनवाई की….. और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया….. याचिकाकर्ता का दावा है कि सरकार के आश्वासन के बावजूद दरगाह को गिरा दिया गया….. कोर्ट ने सरकार के आश्वासन के उल्लंघन पर चिंता जताई….. और मामले में आगे की कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया…..

5… दिल्ली हाईकोर्ट ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला के खिलाफ सोशल मीडिया पर फैलाई गई पोस्ट को हटाने का आदेश दिया है…… इन पोस्ट्स में अंजलि बिरला पर UPSC परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाया गया था…… कोर्ट ने गूगल और X को निर्देश दिया है कि वे संबंधित पोस्ट तुरंत हटा दें…..

6… भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद सीजफायर हुआ….. इस सीजफायर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं…… कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन बातों पर चर्चा करने को लेकर सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया है…..

7… समाजवादी पार्टी 2027 विधानसभा चुनाव के लिए एक्टिव मोड में आ गई है….. और पार्टी ने स्ट्रेटेजी तैयार कर ली है…… पार्टी ने साफ कर दिया है कि जिला और शहर कमेटी के पदाधिकारी उसी स्थिति में अपने पद पर बने रहेंगे…… जब वो बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे…… 2027 में टिकट की फाइनल मुहर बूथ पर सक्रियता के लिहाज से की जाएगी…..

8… अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया…… ट्रंप की मध्यस्थता और कश्मीर पर दिए उनके बयान से देश की सियासत गरमा गई है…… जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर का अंतरराष्ट्रीयकरण कराने में सफल रहा…… हालांकि उमर अब्दुल्ला की इस चिंता का समाधान पीएम मोदी ने 24 घंटे के अंदर कर दिया……

9… आज सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिला है…… अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ घटाने को लेकर डील हुई है….. जिसके अनुसार अमेरिका अगले 90 दिनों के लिए चीन के प्रोडक्ट्स पर टैक्स को 145 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत करेगा….. वहीं चीन भी अमेरिकी समान पर टैक्स को 125 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करेगा….. इन फैसलों से डॉलर मजबूत हुआ है…… जिसके कारण मार्केट में स्थिरता आई…. और गोल्ड की मांग फिर बढ़ी है…..

10… ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने अब ऑपरेशन केलर शुरू किया है…… पहले पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आकाओं को जहन्नुम में पहुंचाया है…… उसके बाद अब घाटी में छिपे दहशतगर्दों को ठिकाने लगाया जा रहा है….. इस कार्रवाई को सेना ऑपरेशन केलर नाम दिया है…… ये नाम इसलिए दिया है….. क्योंकि इस केलर इलाके में ही आतंकी छुपे हुए थे….. सेना आतंकियों को खोज-खोजकर मार रही है…..

 

Related Articles

Back to top button