6 बजे तक की बड़ी खबरें
चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी..... एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी….. एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दिया गया…… यह बयान बीजेपी और जेडीयू की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं……
2… चीन में कुछ ऐसा हो रहा है….. जिससे वहां सत्ता परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई हैं…… क्योंकि 12 साल से भी ज्यादा के शासन में पहली बार वहां के आजीवन राष्ट्रपति माने जाने वाले…… शी जिनपिंग ने अपनी शक्तियों का बंटवारा कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख प्रभागों के बीच किया है……
3… अगले हफ्ते से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर लगातार तैयारी की जा रही है…… इस दौरान ढाबा और होटल चलाने वाले कई लोग अपने-अपने होटलों के नाम बदल लेते हैं……. इस पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि सभी मुसलमानों के पूर्वज भी हिंदू हैं…… इसलिए उनके नाम बदलने का कोई मतलब नहीं है…… इन लोगों को अपना नाम सही रखना चाहिए……
4… यूपी के मथुरा जिले के जमुनापार थाना इलाके के डेहरुआ गांव में शनिवार को जमकर पथराव…… और फायरिंग हुई. यहां जाटव समाज के लोगों की निकरोसी हो रही थी…… इस दौरान डीजे बजाया जा रहा था……. जिस पर बाबा साहेब अंबेडकर के गाने बज रहे थे……. तभी ठाकुर समाज के कुछ लोगों ने डीजे पर बज रहे गानों का विरोध किया…… इसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे और फायरिंग होने लगी….
5… कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को AICC की ओबीसी राष्ट्रीय सलाहकार परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है……. इस फैसले से कर्नाटक की राजनीति में हलचल मची है…….. और नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई हैं……. दूसरी ओर, कांग्रेस का मानना है कि यह कदम ओबीसी वोट बैंक को साधने में मदद करेगा……
6… बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वहां पर राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है……. राजनीतिक हलचल के बीच राजधानी पटना में आज सनातन महाकुंभ का आयोजन हो रहा है…… सनातन महाकुंभ में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम यहां राजनीति के लिए नहीं बल्कि राम नीति के लिए आए हैं….. बिहार ही पहला हिंदू राष्ट्र बनेगा….. सनातन महाकुंभ में रामभद्राचार्य भी शामिल हुए…..
7… पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि मौजूदा सरकार में अधिकतर नेता अपराधी हैं…… और उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार कहती है कि ……. अपराधियों को घर में घुसकर मारेंगे……. तो क्या वह अपनी पार्टी के नेताओं को भी घर में घुसकर मारेंगे…… क्योंकि उनकी पार्टी के अधिकतर नेता अपराधी हैं…….
8… पूर्वी दिल्ली में सीवेज मिला गंदा पानी घरों में सप्लाई होने को लेकर कोर्ट से मिली…… डीजेबी को फटकार के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है……. “आप” के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन फेल हो चुके हैं……. ये चारों इंजन मिलकर भी पांच महीने में दिल्ली की जनता को साफ पानी तक नहीं दे पाए……
9… महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद के बीच कवि डॉ. कुमार विश्वास ने राज ठाकरे……. और उद्धव ठाकरे की एकता पर प्रतिक्रिया दी है…… और उन्होंने दोनों के एक साथ आने का श्रेय हिंदी….. और मराठी दोनों भाषाओं को दिया है……. लंबे समय बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे दोनों भाई एक साथ एक मंच पर आए हैं…….. दोनों का साथ आने का एक कारण फडणवीस सरकार का हिंदी को लेकर एक फैसला है……
10… बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चला रहा है……. आयोग का दावा है कि अब तक 94 फीसदी फॉर्म बांटे जा चुके हैं……. लेकिन इस प्रक्रिया में वोटर्स को कुछ दिक्कतें भी आ रही हैं…… चुनाव आयोग ने बिहार के वोटर्स को बड़ी राहत दे दी है….. और अब वे पेपर के बगैर ही अपना गणना प्रपत्र जमा करा सकते हैं……



