9 बजे तक की बड़ी खबरें

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले आप सांसद संजय राउत ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले आप सांसद संजय राउत ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। दरअसल उन्होंने आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल समाज के लोगों को उजाड़ने की साजिश कर रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी संसद में पूर्वांचल समाज के लोगों को रोहिंग्या कहकर अपमानित करने के बाद अब उनके बच्चों को प्रताड़ित करना और उनके घरों पर बुल्डोजर चलाना चाहती है.

2 पंजाब में पांच जिलों में आज नगर निगम, 41 नगर परिषद व नगर पंचायतों के लिए वोट डाले गए हैं। मतदान सुबह सात से शाम चार बजे चला। इसके बाद मतगणना शुरू हो गई है। वहीं खबर लिखे जाने तक लुधियाना के हलका सेंट्रल से आम आदमी पार्टी के विधायक अशोक पराशर पप्पी की धर्मपत्नी मीनू पराशर की करारी हार हुई है। मीनू पराशर को भाजपा की उम्मीदवार पूनम रतड़ा ने 574 मतों के अंतर से हराया है। वहीं जालंधर नगर निगम के वार्ड नंबर 48 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरजिंदर सिंह लाडा सिर्फ एक वोट से जीते हैं। उन्होंने आजाद उम्मीदवार शिवनाथ शिबू को हराया है।

3 कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मामलों को अपराध शाखा को सौंपे जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि “राहुल गांधी लोकसभा नेता प्रतिपक्ष है लेकिन उन्होंने जो हरकत की है वो अशोभनीय हरकत हैं। कभी सांसद एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की नहीं करते। सबको धरना देने का अधिकार है लेकिन इन्होंने जान बूझकर प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को गिराया है। वह अभी तक ICU में भर्ती हैं। मैं समझता हूं राहुल गांधी का आचरण अशोभनीय था.. उन्होंने गुंडागर्दी का माहौल बनाने का काम किया… कानून से बड़ा कोई नहीं है।”

4 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव चला है….. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में दलित छात्रों के लिए डॉ आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान किया है….. इस दौरान केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा…. उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया….. केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब जब जिंदा थे तब भी पूरे जीवन में उनका मजाक उड़ाया करते थे….. संसद बाबा साहेब की वजह से है और उस संसद से मजाक उड़ाया जाएगा किसी सोचा नहीं होगा…

5 महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार में विभागों के बंटवारे में देरी पर अब सियासत तेज हो गई है। विभाग आवंटन में हो रही देरी पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने भी फडणवीस सरकार पर निशाना साधा है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि ये सब एक मजाक की तरह है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को उनके भत्ते तो मिल गए लेकिन कोई जिम्मेदारी नहीं।

6 भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “भाजपा एक बहुत ही लोकतांत्रिक पार्टी है, हम चाहते हैं कि हमारा जो संकल्प पत्र है वो दिल्ली की जनता के आकांक्षाओं को परिलक्षित करें… व्यापारी वर्ग भी AAP के टूटे हुए वादों के दंश को सह-सह कर थक गए हैं। यहां सड़कों की हालत जर्जर हो गई है… दिल्ली को अब AAP के बहाने नहीं बदलाव चाहिए भाजपा की सरकार चाहिए।”

7 AIMIM प्रवक्ता असीम वकार ने उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली चोरी के बहाने सपा सांसद बर्क को अगला आजम खान बनाने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि “जियाउर रहमान बर्क साहब को भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तरफ से आजम खान बनाने की कोशिश शुरू हो गई है, मुर्गी चोरी, बकरी चोरी, किताब चोरी, अब बिजली चोरी, एक सांसद पर आरोप लगाया जा रहा है, इससे पहले भी बकरी चोरी का आरोप लगा है.

8 महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फणडवीस के मंत्रिमंडल विस्तार में एनसीपी नेता छगन भुजबल को दरकिनार कर दिया गया….. छगन भुजबल को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया….. इसके बाद छगन भुजबल ने नाराजगी जताई थी….. नाराज छगन भुजबल ने पार्टी के तीन बड़े नेताओं पर आरोप लगाया था….. लेकिन एनसीपी का एक भी नेता भुजबल को समझाने नहीं गया….. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि छगन भुजबल एनसीपी में अलग-थलग पड़ गये हैं..

9  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संसद की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं….. और उन्होंने कहा कि आखिर कैसे बीजेपी सांसद डंडे लेकर कैसे संसद भवन के भीतर आ गए…… इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने सीआईएसएफ की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं….. दिग्विजय सिंह ने कहा कि पहले जो वाच एंड वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था थी….. उसी को वापस लौटाना चाहिए.

10 बीजेपी नेता मुख़्तार अब्बास नक़वी कहा कि हार की हतासा में हुड़दंगी जो तमसा कर रहें हैं ये लोग कभी फिलस्तीन और बगलादेश का झोला लेकर जिस तरह से ये लोग कर रहें हैं उनके पास मुद्दों की कमी है इस तरह से हुड़दंगी जो तमसा कर रहें हैं।  उन्होंने कहा कि ये लोग हाथ में सविधान लेकर सविधान की बात करतें हैं इस तरह की हरकत करके सविधान को हाइजेक करना चाहतें.

 

Related Articles

Back to top button