02 बजी तक की बड़ी खबरें

1 बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर वाले पोस्टर को लेकर विवाद पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की गलती दोबारा न हो। वह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लालचंद गौतम से भी बात करेंगे और उन्हें समझाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं फिर से दोहराता हूं कि अगर लालचंद गौतम ने ऐसा कोई पोस्टर/तस्वीर बनाई है तो मैं उन्हें समझाऊंगा। आने वाले समय में यह गलती कभी नहीं होगी।
2 प्रदेश के अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रस्तावित सहायक अध्यापक यानी कि (टीजीटी) भर्ती परीक्षा की तारीख बदल दी गई है. पहले यह परीक्षा 14 और 15 मई को होनी थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर 21 और 22 जुलाई को कराया जाएगा. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
3 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की और कहा कि इस हमले के पीछे कहीं न कहीं सुरक्षा सम्बन्धी चूक हुई है और अगर केंद्र में उनकी सरकार होती तो ‘फैसला’ हो चुका होता. राहुल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों से आज मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
4 प्रदेश में मदरसों पर सरकारी चाबुक चल रहा है। इसी बीच बहराइच जिले की नेपाल सीमा पर कथित रूप से कब्रिस्तान की जमीन पर संचालित किये जा रहे एक मदरसे को जिला प्रशासन ने बुधवार को सील कर दिया. जिले में पिछले तीन दिनों के दौरान छह मदरसे सील कराए गये हैं. बताया जा रहा है कि कई दिनों से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर कार्यवाही की जा रही है.
5 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ लखनऊ पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। बता दें कि आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक “चुनौतियां मुझे पसंद हैं” का विमोचन किया जाएगा। इस अवसर पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं।
6 ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गाजियाबाद आजे जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जहां बता दें कि छपरौली क्षेत्र में रेलवे ओवर ब्रिज बनने से लाखों लोगों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी। अब लोगों को रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगा और सफर आसान होगा। अभी तक लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता था। लेकिन अब आवागमन में सुविधा होगी।
7 उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में नेपाल सीमा से सटे 15 किलोमीटर के दायरे में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ अभियान चल रहा है। 17 मस्जिद और मदरसों समेत 625 अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन अपने स्तर से अतिक्रमण हटवाएगा और उनसे राजस्व भी वसूल किया जाएगा।
8 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आतंकवाद के मुद्दे पर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने कहा कि राजभर जाति लड़ाकू क़ौम रही है. अंग्रेजों ने हमें क्रिमिनल कास्ट में रखा था. अगर पंडित के लड़के को 100 रुपये दोंगे तो वो मिठाई खाएगा लेकिन अगर राजभर के लड़के को सौ रुपये दोगे तो वो नकली कट्टा खरीदेगा.
9 एएमयू के कब्जे से 1.02 अरब रुपये की जमीन मुक्त कराने की बड़ी कार्रवाई की गई है। नगर निगम और प्रशासन की टीम ने बुधवार को 4.1 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा जमा लिया। इस जमीन पर एएमयू द्वारा बाउंड्री कराई गई थी और यहां हॉर्सराइडिंग प्रतियोगिताएं भी होती थीं। कार्रवाई के दौरान एएमयू स्टाफ मौजूद था लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। अब एएमयू विधिक उपाय कर रहा है।
10 डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में ड्यूटी के समय नशा करने व राष्ट्रीय कार्यक्रमों में दिलचस्पी न दिखाने समेत अन्य आरोपों में मऊ स्थित सीएचसी रतनपुरा स्थानांतरणाधीन सीएचसी मझवारा के अधीक्षक डॉ. भैरव कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें आजमगढ़ के अपर निदेशक मंडल कार्यालय से संबद्ध किया गया है। इसके अलावा 14 अन्य डॉक्टरों पर भी कार्रवाई की गई है।



