बिहार में बड़ा रेल हादसा: अवध असम एक्सप्रेस और ट्रॉली में टक्कर, एक रेलवे कर्मचारी की मौत, तीन गंभीर घायल

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. करीब 45 मिनट तक अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेक पर खड़ी रही. स्थानीय रेलवे अधिकारी और कटिहार से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार के सोनपुर रेल मंडल के काढ़ागोला रोड और सेमापुर रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार को रेल हादसा हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अवध असम एक्सप्रेस और रेलवे कर्मचारियों की ट्रॉली के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई है. इस हादसे में एक रेलवे कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

घटना शुक्रवार की लगभग 1 बजे की बताई जा रही है, जब 15910 अवध असम एक्सप्रेस बरौनी से कटिहार की ओर जा रही थी. उसी वक्त सेमापुर की ओर से काढ़ागोला रोड स्टेशन की तरफ आ रही रेलवे कर्मियों की ट्रॉली उसी ट्रैक पर जा रही थी. तेज रफ्तार ट्रेन और ट्रॉली के बीच आमने-सामने टक्कर हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली ट्रेन में फंस कर कुछ दूर तक घस्टाते चली गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. करीब 45 मिनट तक अवध असम एक्सप्रेस ट्रेक पर खड़ी रही. स्थानीय रेलवे अधिकारी और कटिहार से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. अब यह सवाल उठ रहा है कि बिना कोऑर्डिनेशन के कैसे ट्रॉली उसी ट्रैक पर चली गई, जिस पर तेज रफ्तार से अवध असम एक्सप्रेस आ रही थी.

Related Articles

Back to top button