राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी दिनेश शर्मा कल करेंगे नामांकन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में राज्यसभा की रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्यसभा उपचुनाव के लिए 5 सितंबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है और 6 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 8 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आयोग के मुताबिक 15 सितंबर को चुनाव होगा। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान और शाम 5 बजे मतगणना होगी। उसी दिन परिणाम घोषित होगा।पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने रविवार को डॉ. शर्मा को उम्मीदवार बनाए जाने का एलान किया। शर्मा मौजूदा समय में विधान परिषद के सदस्य हैं और इनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है। राज्यसभा की यह सीट भाजपा सांसद हरद्वार दूबे के निधन से खाली हुई थी। बीते जून में दूबे का निधन हो गया था ।
चुनाव आयोग 29 अगस्त को ही इस सीट पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। बता दें कि बलिया के रहने वाले हरद्वार दूबे 26 नवंबर 2020 में राज्यसभा सांसद बने थे, लेकिन बीमारी की वजह से उनका इसी साल 26 जून को निधन हो गया था। इसके बाद आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी। पेशे से शिक्षक डॉ. दिनेश शर्मा योगी सरकार में 2017 से 2022 तक उप मुख्यमंत्री के तौर पर माध्यमिक व उच्च शिक्षा के अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रिनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की भी जिम्मेदारी देख चुके हैं।

Related Articles

Back to top button