बीजेपी भ्रम फैला रही है: सैलजा
- कहा- ये लड़ाई सिर्फ हमारी नहीं सबकी है
- बोलीं- मैं कांग्रेस के झंडे में ही लिपटकर जाऊंगी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। हरियाणा की सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने साफ कर दिया है कि वो पार्टी कभी नहीं छोड़ेंगी। दरअसल, सैलजा की नाराजगी की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया था। इसके बाद सैलजा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता जो टिप्पणी कर रहे हैं, वो नसीहत न दें, हमारा राजनीतिक करियर उनसे लंबा है, बीजेपी के लोग भ्रम फैला रहे हैं कि सैलजा कांग्रेस छोड़ेंगी।
सैलजा कभी पार्टी नहीं छोड़ सकती है, कुमारी सैलजा की रगों में कांग्रेस का खून है, कुमारी सैलजा के पिता भी कांग्रेस के झंडे में लिपट कर गए, मैं भी झंडे में ही लिपककर जाऊंगी। सूत्रों का दावा है कि कुमारी सैलजा टिकट बंटवारे में प्राथमिकता नहीं मिलने से नाराज हैं। टिकट बंटवारे में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दबदबा चला और 89 सीटों में से 70 से अधिक सीटों पर अपने खेमे के नेताओं को टिकट दिलवाया। कुमारी सैलजा का ये बयान ऐसे समय में आया है जब रविवार (22 सितंबर) को कुमारी सैलजा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकत की। बैठक में सैलजा की सारी शिकायतें सुनी गईं और उन्हें सुलझाने का भरोसा दिलाया। सूत्रों ने बताया कि कुमारी सैलजा से संबंधित विवाद जल्द सुलझा लिया जाएगा। बीजेपी बेवजह तूल देने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने कहा, कुमारी सैलजा के लिए अपनी लड़ाई नहीं है, कमजोर वर्ग की लड़ाई है, हमारी लड़ाई 36 बिरादरी की लड़ाई है, राजनीति में संघर्ष अपने, साथियों और विचारों के लिए होता है। उन्होंने नाराजगी पर कहा कि कुछ अंदरूनी बातें हो जाती हैं, कांग्रेस से नाराजगी नहीं है, कुमारी सैलजा ने विधानसभा चुनाव में प्रचार से दूर रहने पर कहा कि वो अब कैंपेन के लिए निकलेंगी।
हरियाणा में दलित वोटों की है ज्यादा ताकत
हरियाणा में दलित वोटों की आबादी करीब 20 फीसदी है। राज्य की 90 सदस्यों वाली विधानसभा में 17 सीटे अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। सैलजा का प्रभाव सिरसा और फतेहाबाद जिले में भी माना जाता है। कुमारी सैलजा हरियाणा में दलित समुदाय की सबसे बड़ी नेता हैं। ऐसे में उनकी नाराजगी का खमियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है।
खरगे की हरियाणा में होने वाली रैलियां रद्द
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को हरियाणा के अंबाला और घरौंड़ा में होने वाली रैली में जाना स्थगित कर दिया है। इसके पीछे स्वास्थ्य को कारण बताया गया है। डॉक्टरों ने खरगे को आराम करने की सलाह दी है। अब इन रैलियों को हरियाणा के ही नेता संबोधित करेंगे। यह खबर हरियाणा कांग्रेस के दो बड़े नेताओं सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा में जारी मनमुटाव की खबरों के बीच आई है। खरगे का कार्यक्रम स्थगित होने के बाद अब अंबाला में होने वाली कांग्रेस की रैली को पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा संबोधित करेंगे।