BJP नेता बीएस येदियुरप्पा की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ गैर जमानती वारंट

कर्नाटक पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रहीं हैं।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: कर्नाटक पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु की एक कोर्ट ने येदियुरप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट जारी किया है। दरअसल, येदियुरप्पा के खिलाफ यह वारंट यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण यानी POCSO केस के तहत जारी किया गया है।

आपको बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ बेंगलुरु की अदालत ने POCSO मामले में गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पुलिस के मुताबिक, येदियुरप्पा पर एक 17 वर्षीय लड़की की मां की शिकायत के आधार पर पोक्सो अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ऐसे में सूत्रों का दावा है कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस साल 2 फरवरी को बेंगलुरु के डॉलर्स कॉलोनी में अपने आवास पर एक बैठक के दौरान उसकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया है।

Related Articles

Back to top button