हमले में घायल भाजपा नेता की इलाज के दौरान मौत
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के मन्नीपुर सहड़ौली गांव निवासी नित्य प्रकाश राय (62) की मंगलवार की रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। राय को हमलावरों ने घर से बुलाकर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर उनके परिजन स्कूल की तरफ दौड़ लगाए तो देखा कि नित्य प्रकाश खून से लथपथ जमीन पर गिरे पड़े थे। परिजन उन्हें घायलावस्था में पहले सीएचसी, फिर मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रात में ही इस मामले में अज्ञात के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया था जो अब हत्या में भी बदल जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मन्नीपुर सहड़ौली गांव निवासी नित्यप्रकाश राय, भाजपा किसान मोर्चा में गोला मण्डल के मंत्री थे।
थानाध्यक्ष गोला के अनुसार मृतक नित्य प्रकाश राय अक्सर घर के बरामदे में सोते थे। मंगलवार की देर रात लगभग साढे ग्यारह बजे घर के बरामदे में सोए ही थे कि किसी ने पहले उन्हे घर से बुलाया फिर कुछ दूर ले जाकर प्राथमिक विद्यालय के पास गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। खून से लथपथ पड़े घायल नित्यप्रकाश को लेकर लोग सीएचसी गोला पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। मृतक के दो बेटे हैं।
पुलिस हत्या की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस पर भाजपा के नेताओं का भी दबाव ही बना है। पार्टी के जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा है कि हमलावर जो भी हो उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए। नित्य प्रकाश राय एक वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता थे।
उनकी क्षेत्र में फि़लहाल किसी से दुश्मनी नहीं थी लेकिन उन्हें गोली घर से बुलाकर मारी गई है इसमें जरूर कोई साजिश दिखाई दे रही है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस मामले के जल्द खुलासे की बात कही है और आरोपी के पकड़े जाने के बाद उसके खिलाफ सख्त कदम उठाने और घटना की वजह पता लगाने को भी कहा है।