संविधान को खत्म करना चाहती है भाजपा: लालू यादव
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी घमासान जारी है। आज (7 May) यानी मंगलवार को तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी घमासान जारी है। आज (7 May) यानी मंगलवार को तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है। तीसरे चरण में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर मतदान हो रहा है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आई तो देश में जंगलराज हो जाएगा वाले बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर जमकर बोला है।
लालू प्रसाद यादव ने कहा, “भाजपा इतना डर गई हैं कि वह सभी को भड़काने में लगी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर लालू यादव ने कहा कि वह संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं ये बात जनता समझ गई है।”
आपको बता दें कि चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 11 बजे तक असम में 27.34 प्रतिशत, बिहार में 24.41 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 29.90 प्रतिशत, गोवा में 30.94 प्रतिशत, गुजरात में 24.35 प्रतिशत, कर्नाटक में 24.48 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 30.21 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 18.18 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 26.12 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ है।