अमृतसर में मजीठा रोड बाईपास पर हुआ ब्लास्ट, एक व्यक्ति की हालत गंभीर

अमृतसर। अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास पर मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे एक जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके में एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया, हालांकि यह धमाका कैसे हुआ और किसने किया फिलहाल इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।
धमाके में जख्मी हुए व्यक्ति के हाथ-पांव उखड़ गए और वह सडक़ के एक किनारे जा गिरा। धमाके की आवाज इतनी ज्यादा थी कि आसपास इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। साथ ही जख्मी व्यक्ति को हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया।
मजीठा रोड बाईपास के आसपास के लोगों का कहना है कि सुबह लोग अपने-अपने काम पर जा रहे थे कि अचानक डीसेंट एवेन्यू के बाहर जबरदस्त धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाका होते ही लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हुआ पड़ा था और उसके हाथ उखड़ गए थे। वह दर्द से चिल्ला रहा था। लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचित किया। थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी व्यक्ति को हॉस्पिटल लेकर गई। फिलहाल जख्मी व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। पुलिस की ओर से धमाके के पीछे किसी भी आतंकी साजिश या अन्य किसी भी बड़ी वारदात होने की बात से इनकार किया गया है।

Related Articles

Back to top button