BLO घर आएं तो बना लें बंधक… झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी का SIR पर विवादित बयान

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं. इस बार भी वे अपने बयान के कारण ही चर्चा में आ गए हैं. जामताड़ा जिले के नारायणपुर में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि एसआईआर के तहत यदि कोई भी पदाधिकारी या बीएलओ नाम काटने के लिए गांव आए, तो उसे गेट में ताला लगाकर बंद कर दीजिए. उसके बाद मैं आकर गेट खुलवाऊंगा.
मंत्री अंसारी ने अपने संबोधन के दौरान बिहार का संदर्भ देते हुए कहा कि बिहार में 65 लाख वोटरों के नाम काटे गए और ऐसे लोगों का नाम जोड़ा गया जो बीजेपी को पसंद करते थे और बाहरी थे. 65 लाख वोटरों का मतलब करीब 80 विधानसभा सीटें होती हैं, जो हमसे छीन ली गईं.
SIR में नाम कटने से क्या नागरिकता पर उठेगा कोई सवाल? दूर कर लें ये कन्फ्यूजन
मंत्री के बयान के बाद क्षेत्र और सोशल मीडिया में तीखी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. विपक्षी दलों ने मंत्री पर जनता को उकसाने और संवैधानिक प्रक्रियाओं में बाधा डालने का आरोप लगाया है. इधर बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि यह बातें उस वक्त कही गई जब जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि आनंद इस वक्त वहां मौजूद थे.
काट-छांट करने की तैयारी में बीजेपी- मंत्री
जनता को संबोधित करते हुए मंत्री अंसारी ने कहा कि बीजेपी SIR की आड़ में वोटर लिस्ट का बड़ा काट-छांट करने की तैयारी में है. नागरिकता को सवालों के घेरे में लाने की साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर 20 तरह के दस्तावेज नहीं होंगे तो लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटा जा सकता है.
मंत्री पहले भी दे चुके विवादित बयान
झारखंड सरकार के मंत्री डॉ इरफान अंसारी अपने अजीबोगरीब बयान को लेकर चर्चा में रहे हैं, इसी साल फरवरी के महीने में मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जुबानी हमला करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लगता, इसलिए वे समय-समय पर भड़काऊ और विभाजनकारी बातें करते हैं.
उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता से भी सवाल किया कि कैसे ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री चुना गया, जिसकी राजनीति समाज को तोड़ने पर आधारित है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भविष्य में इस तरह की गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी जारी रखी तो फिर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button