Bollywood एक्टर ने अपनी ही बहन को बना लिया बीवी, बुआ की बेटी से की शादी, भीख मांगने को मोहताज

बॉलीवुड की दुनिया में काम करने वाले सितारे ना सिर्फ अपनी फिल्म्स के लिए जाने जाते हैं। बल्कि, उनसे जुड़े किस्से-कहानियां भी मायानगरी की सुर्ख़ियों में अक्सर आते रहते हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड की दुनिया में काम करने वाले सितारे ना सिर्फ अपनी फिल्म्स के लिए जाने जाते हैं। बल्कि, उनसे जुड़े किस्से-कहानियां भी मायानगरी की सुर्ख़ियों में अक्सर आते रहते हैं। आखिर, फ़िल्मी स्टार्स के साथ होने वाले किस्से आम लोगों की ज़िंदगी से एकदम हटके और अलग जो होते हैं।

और, ठीक कुछ ऐसा ही किस्सा.. बड़े और छोटे पर्दे के उस मशहूर एक्टर का है..जिसने करियर में तो खूब नाम कमाया। लेकिन, इन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी में एक ऐसा कदम उठाया…जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए। आखिर, इस हीरो ने अपनी ही बहन से शादी जो कर ली।

जी हां, ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि, बेगम पारा और एक्टर नासिर खान के घर में जन्म लेने वाले और दिवंगत सुपरस्टार दिलीप कुमार के भतीजे अयूब खान हैं। वही अयूब, जो बॉलीवुड फिल्म्स में अपने किरदारों के लिए पहचाने जाने के साथ-साथ टीवी के हिट सीरियल ‘उतरन’ के जोगी ठाकुर के रुप में मशहूर हुए हैं।

फिल्मों से लेकर टीवी पर पहचान बनाने वाले अयूब को इंडस्ट्री में 33 साल से ज्यादा का वक़्त हो चुका है। कई बड़े प्रोजेक्ट्स और शोज का हिस्सा रहे अयूब आज के समय में छोटे-मोटे रोल्स से अपनी ज़िंदगी चला रहे हैं। वहीं, साल 1992 में फिल्म ‘माशूक’ से बिग स्क्रीन पर डेब्यू करने वाले अयूब खान की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही है। दरअसल, एक्टर अयूब खान ने अपनी लाइफ में दो-दो शादियां की। हालांकि इनमें से एक भी नहीं चली। पहली शादी उन्होंने जिससे की, उससे एक्टर का 11 साल बाद तलाक हो गया। फिर, एक्टर ने दूसरी शादी की लेकिन, ये भी कारगर नहीं हो पाई।

आपको बताएं कि, पहली शादी अयूब खान ने अपनी बुआ फौजिया सुर्वे की बेटी मायसा उर्फ मारिसा से 1992 में की थी, जो रिश्ते में उनकी बहन थीं। हालांकि, मुस्लिम समाज में ऐसा करना वैलिड है। वहीं, इनकी शादी ज्यादा लंबे वक़्त तक नहीं टिक पाई थी। क्योंकि, करीब 11 साल बाद दोनों का रिश्ता टूट गया था और कपल का अलगाव हो गया।

अयूब खान ने फिर दूसरी शादी अपने कॉलेज लव निहारिका से की थी। निहारिका से वो कॉलेज के टाइम से ही प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन निहारिका ने करियर को पहले चुना और अयूब खान को शादी के लिए मना कर दिया। बाद में निहारिका का भी तलाक हो गया और फिर उनकी जिंदगी में दोबारा अयूब आ गए और दोनों ने साल 2000 में शादी कर ली। हालांकि, साल 2016 में, काम और समय की कमी की वजह से उनका ये रिश्ता भी खत्म हो गया और दोनों ने तलाक ले लिया।

वहीं, एक्टर अयूब खान के दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम जोहरा खान है और बेटे का नाम ताहुरा खान। जो अपनी मां निहारिका के साथ रहते हैं। एक्टर उनसे मिलने के लिए अक्सर जाते रहते हैं। बात, अयूब खान की करें तो, दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार के भतीजे का जन्म 23 फरवरी 1969 को मुंबई में हुआ। उनके पिता एक्टर नासिर खान थे और मां 50 के दशक की एक्ट्रेस बेगम पारा। उनकी फैमिली फिल्म-इंडस्ट्री से बहुत करीब रही। हालांकि, शुरुआत में अयूब फिल्म लाइन में नहीं जाना चाहते थे..लेकिन, फिर किस्मत उन्हें इसी रास्ते में ले आई। और, उनका करियर शुरू हुआ।

अयूब खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म ‘माशूक’ से की, जहां उन्होंने मेन लीड निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया। जिनमें, ‘मेरी आन’, ‘सलामी’, ‘मृत्युदंड’, ‘दिल चाहता है’, ‘गंगाजल’ शामिल हैं। हालांकि, 90 के दशक में ‘हीरो‘ की जो इमेज चल रही थी, उसमें वो पूरी तरह फिट नहीं हुए। उन्होंने फिल्म-इंडस्ट्री में कई मौके पाएं, लेकिन जो रोल उन्हें दिए गए, उनमें उन्हें वो चीज कभी नहीं मिली..जो एक हीरो को मिलती थी।

फिल्मों में उम्मीद के मुताबिक सक्सेस ना मिलने के बाद अयूब खान ने टेलीविजन इंडस्ट्री की ओर रुख किया। उन्होंने साल 1999 में टीवी शो Muskaan के साथ शुरुआत की। वो बीआर चोपड़ा के फेमस पौराणिक सीरियल ‘महाभारत’ में भी नजर आए, जो साल 1988 में टेलीकास्ट हुआ था।

टीवी में उन्होंने कई हिट शोज में काम किया। जिनमें, ‘उतरन’, ‘एक हसीना थी’, ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ शामिल रहे। टीवी के जरिये उन्हें एक अलग पहचान मिली। टीवी शो ‘उतरन’ में ‘जोगी ठाकुर’ का किरदार निभाकर उन्होंने एक अलग फेम हासिल किया था। छोटे पर्दे के सीरियल्स में उन्होंने कभी सीरियस रोल..तो कभी नेगेटिव किरदार निभाए। वहीं, अयूब खुद ये मान चुके हैं कि, फिल्में उन्हें वो स्टारडम नहीं दे पाईं, लेकिन टीवी ने उन्हें बेहतर पहचान दी।

अयूब अभी भी छोटे पर्दे पर एक्टिव हैं। ‘नीरजा: एक नई पहचान’, ‘तेरे इश्क में घायल’, ‘स्पाय बहू’, ‘गुड़ से मीठा इश्क’, ‘रंजू की बेटियां’, ‘जिंदगी अभी बाकी है’ ‘मेरे घोस्ट’ समेत उन्होंने 25 टीवी शोज में काम किया है। अब भी वो टीवी पर ही काम कर रहे हैं।

वहीं, जहां तक प्रॉपर्टी और संपत्ति की बात है, इसकी ज़्यादा जानकारी नहीं है। अयूब खान के पास कितनी संपत्ति है या उन्होंने कहां-कहां निवेश किया है?इसके बारे में ज्यादा रिपोर्ट्स नहीं है। लेकिन, आपको ये जरूर बता दें कि, साल 2020 के बाद उन्होंने आर्थिक तंगी का भी दर्द झेला। साल 2021 में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास काम नहीं है। अगर उन्हें काम नहीं मिला तो उन्हें लोगों के सामने हाथ फैलाने पड़ेंगे। हालांकि बाद में सब ठीक हुआ और उन्हें काम मिला।

बहरहाल, अयूब खान का करियर देख ये साफ़ जाहिर होता है कि, शो-बिज़ में परिवार का बैकग्राउंड होने के बाद भी सक्सेस की कोई गारंटी नहीं है, बल्कि मेहनत और टैलेंट ज़रूरी है। खुद अयूब ने माना कि दिलीप साहब के भतीजे होने के नाते उन पर काफी प्रेशर रहा। फिल्मों में भले ही अयूब सुपरस्टार नहीं बन पाए, पर टीवी ने उन्हें एक अलग प्लेटफॉर्म दिया। कभी बॉलीवुड के उभरते सितारे रहे आयूब की कहानी इस बात का सबूत है कि शोहरत और संघर्ष दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के हिस्से हैं।

Related Articles

Back to top button