अतीक के भाई की पत्नी के घर पर चला बुलडोजर, करोड़ों की संपत्ति हुई ध्वस्त
माफिया अतीक अहमद की मौत हो चुकी है। लेकिन उनके परिवार की इमारतों पर अभी भी बाबा का बुलडोजर चल रहा है।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: माफिया अतीक अहमद की मौत हो चुकी है। लेकिन उनके परिवार की इमारतों पर अभी भी बाबा का बुलडोजर चल रहा है। इस दौरान प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने आज माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ़ की ससुराल पर बड़ी कार्यवाई की है। PDA ने वक्फ बोर्ड को जमीन पर बनाये गए करोड़ो के मकान को आज बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया। सूत्रों की मानें तो अशरफ ने वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की जमीन पर जैनब के लिए 5 करोड़ की आलीशान कोठी बनवाई थी। बताया जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी पर अशरफ़ की पत्नी ज़ैनब और उसके भाई फ़ैज़ी का कब्ज़ा था।आलीशान कोठी पर बाबा का बुलडोजर चल गया। उस दौरान PDA के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में तीन टीमें सल्लाहपुर पहुंचीं थीं। ऐसे में कार्रवाई के दौरान मौके पर SSP के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स भी तैनात रही।
इस मामले में प्रशासन का कहना था कि अशरफ ने पत्नी जैनब के लिए करोड़ से अधिक की वक्फ संपत्ति कब्जा करके आलीशान कोठी बनाई थी। इसे ध्वस्त करने का आदेश हुआ तो प्रशासन ने जैनब की करोड़ों रुपये कीमत की कोठी को गिरा दिया। बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान ACP धूमनगंज वरुण कुमार के नेतृत्व दो एसीपी, पूरामुफ्ती, धूमनगंज, एयरपोर्ट थानों की फोर्स भी मौके पर मौजूद रहीं।