मुश्किलों में पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी, घर पर चला बुलडोजर

लोकसभा चुनाव में संपन्न हो चुके है... सरकार का गठन भी हो चुका है इस बीच स्वंय सेवक संघ के नेता के बयान को लेकर विपक्ष हमलावर है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सपा नेता फखरुल हसन चांद ने बीजेपी पर हमला बोला…. फखरुल हसन चांद ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है… जिस तरह से बीजेपी और आरएसएस के बयान सामने आ रहे हैं… उससे पता चलता है कि सब कुछ ठीक नहीं है… वहीं आगे उन्होंने कहा कि NDA की सरकार बनाने के बाद भी खुश नहीं हैं…. सरकार बनने के बाद भी जिस तरह से बीजेपी के अन्दर तूफान आया हुआ है वो किसी से छुपा नहीं है…

2… दिल्ली में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोला… और राशिद अल्वी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता घमंडी है… वहीं आगे उन्होंने कहा कि 10 सालों में जो मोदी जी के खिलाफ बोला उसके खिलाफ ईडी और सीबीआई ने कार्रवाई की है…. और विपक्ष के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है… आपको बता दें कि राशिद अल्वी ने RSS नेताओं और NEET जैसे ‘घोटालों’ पर भी हमला बोला….

3… महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने आरएसएस के इंद्रेश कुमार के कथित अहंकार वाले बयान पर भाजपा पर हमला किया…. और विजय वडेट्टीवार ने दावा किया कि इंद्रेश कुमार ने दबाव में आकर अपना बयान वापस लिया…. वहीं विजय वडेट्टीवार ने कहा कि इंद्रेश कुमार के दिल में जो आया वो कह दिया… शायद उन पर दबाव था इसलिए उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया…. लेकिन भारत जानता है कि अहंकारी कौन है…. अहंकार की भाषा बोली…. 400 पार की बात की…. भगवान राम को लाने की बात की… जहां-जहां भगवान राम ने अपने पैर रखे…. वहां-वहां बीजेपी हार गई…. यह उनके लिए करारी हार है….

4… दिल्ली में सपा नेता घनश्याम तिवारी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा… और घनश्याम तिवारी ने कहा कि इस पूरे लोकसभा चुनाव में मोदी जी अल्पसंख्यकों को डराते धमकाते रहे…. देश को बांटते रहे…. जनता ने ऐसा किया कि पीएम मोदी को ही अल्पसंख्यक बना दिया है…. इस सरकार में भारतीय जनता पार्टी मोदी जी, मोदी जी की सरकार ये सभी लोग अल्पसंख्यक बने हुए हैं…. वहीं आगे उन्होंने कहा कि देश का युवा, देश का किसान, देश की बेटियां चाहती हैं कि ये सरकार में ना रहें….

5… कांग्रेस नेता उदित राज ने आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार की टिप्पणियों का जवाब दिया… और भाजपा के बारे में उनके रुख में बदलाव को संबोधित किया…. उदित राज ने सुझाव दिया कि सरकार के पतन का कारण बनने से बचने के लिए कुमार ने अपना बयान बदल दिया… वहीं चीजों को इस तरह से पेश किया गया कि नरेंद्र मोदी राम को ले आए… और इंद्रेश कुमार ने उसी अर्थ में बात की है…..  लेकिन बाद में उन्हें लगा होगा कि यह सरकार कभी भी गिर सकती है… और वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं होना चाहते…. आरएसएस के पास बीजेपी की तरह ही कई चेहरे हैं…. और अभी नहीं तो बाद में चीजें साफ हो जाएंगी….

6… कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि ये लड़ाई सत्ता में बने रहने के लिए संघ… और भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई है…. सत्ता के बंदर बांट की लड़ाई है…. केंद्र में बड़े पदों पर रहकर मलाई खाने की लड़ाई है…. इन्हे न तो प्रभू राम से कोई मतलब है…. न ही धर्म से कोई मतलब है…. न ही संविधान से कोई मतलब है… और न ही देश के लोकतंत्र से कोई मतलब है…. बस लूट कैसे करें उसी की ये लड़ाई है…

7… राजद नेता मनोज झा ने इस बात पर जोर दिया कि आरएसएस और बीजेपी के बीच टकराव चल रहा है…. उन्होंने जनता से इस मुद्दे पर ध्यान केंद्रित न करने…. बल्कि रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने का आग्रह किया…. मनोज झा ने अग्निवीर योजना को समाप्त करने का भी आह्वान किया… और उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा के बीच पद की लड़ाई चल रही है…. देश को वहां अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए…. लोगों को रोजगार और अन्य मुद्दों पर बात करनी चाहिए…. वहीं अग्निवीर जैसी योजनाओं को ख़त्म कर देना चाहिए….

8… लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं…. महाविकास अघाड़ी ने लोकसभा में मिली जीत के बाद शनिवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की है,… जहां उन्होंने शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने एनडीए गठबंधन पर निशाना साधा…. साथ ही महाविकास अघाड़ी ने ऐलान कर दिया है कि वह राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव भी साथ लड़ेंगे…. क्योंकि उनकी लड़ाई संविधान को बचाने की है…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button