बायजू ने खाली किया अपना सबसे बड़ा ऑफिस
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वैल्यू वाली एडटेक कंपनी बायजू ने बेंगलुरु में अपने सबसे बड़े ऑफिस को खाली कर दिया है। बेंगलुरु में बायजू के तीन ऑफिस हैं। बताया जा रहा है कि फंडिंग में देरी के बीच लागत में कटौती और लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए कंपनी ने ऐसा फैसला लिया है। कल्याणी टेक पार्क स्थित 5.58 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैले ऑफिस को खाली करा लिया गया है।
मीडिया रिपोट्र्स में कहा गया है कि संकटग्रस्त एडटेक ने शहर के प्रेस्टीज टेक पार्क में स्थित एक अन्य ऑफिस का भी एक हिस्सा छोड़ दिया है। बायजू कंपनी ने बिल्डिंग की नौ में से दो मंजिलों को खाली कर दिया है। कंपनी ने कथित तौर पर कर्मचारियों को 23 जुलाई से अपने अन्य परिसरों से या अपने घरों से से काम करने को कहा है। बायजू के 6 कर्मचारियों ने इसकी पुष्टि की है।
बायजू कंपनी के पास अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए देश भर में 3 लाख वर्ग फुट से अधिक किराए की जगह है। ऑफिस स्थान में विस्तार और कमी कामकाजी नीतियों और व्यावसायिक प्राथमिकताओं में बदलाव पर आधारित है, जो बहुत नियमित हैं और इसका उद्देश्य परिचालन क्षमता को बढ़ावा देना है।
बायजू कंपनी ने बेंगलुरु में कल्याणी टेक पार्क, कडबीसनहल्ली के प्रेस्टीज टेक पार्क और बैनरघट्टा के आईबीसी नेशनल पार्क में किराये पर ऑफिस लिया था। इस लीज के लिए तीन साल का लॉक-इन पीरियड था। वहीं, अब बायजू जिन ऑफिस को खाली कर रही है, उनका एरिया लगभग 5.58 लाख वर्ग फुट का है। इन ऑफिस को खाली करने के बाद अब कंपनी की करीब तीन करोड़ रुपये की बचत होगी।