CBSE Board Exams 2025: 1 जनवरी से प्रैक्टिकल और 15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम 

4PM न्यूज नेटवर्क: सीबीएसई बोर्ड ने प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षाओं की डेट सीट का ऐलान कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक 2024-25 शैक्षणिक वर्ष की 10वीं और 12वीं की प्रेक्टिकल की परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी, जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से आयोजित होंगी।

हालांकि, यह एग्जाम कब तक संचालित किए जाएंगे और किस दिन किस विषय की परीक्षा होगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इसके लिए स्टूडेंट्स को 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए डेटशीट जारी होने का इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल जारी हुई तिथियों के मुताबिक अपनी थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने शीतकालीन स्कूलों के बाद अब अन्य सभी के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार यह 1 जनवरी से आयोजित किए जाएंगे। हालांकि बोर्ड ने अभी तक 10वीं 12वीं कक्षा के लिए डेटशीट जारी नहीं की है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि CBSE जल्द ही यह भी जारी कर सकता है।
सीबीएसई की 10वीं 12वीं की परीक्षाओं की डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से ली जा सकेगी। अभ्यर्थी को सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर 10 वीं डेट शीट 2025 और 12वीं डेट शीट 2025 पर जाकर क्लिक करना होगा। इसके बाद पीडीएफ के फॉर्म में डेट शीट उनके सामने आएगी, जिससे वह देखकर डाउनलोड कर सकेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=XaVgvM_Ajx8

Related Articles

Back to top button