एनडीए सरकार की नीतियों से देश में कोहराम!
किसान, छात्र और नौजवान सब परेशान
- विपक्षी नेता बोले- भाजपा देश में नहीं चाहती शांति रहे
- विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा
- महाराष्ट्र में अजित को क्लीनचिट पर भी रार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देश में एकबार फिर सियासी माहौल कई मुद्दों को लेकर गरमाया हुआ है। संसद से लेकर सड़क तक भाजपा गठबंधन की एनडीए सरकार व प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष के निशाने पर बने हुए हैं। विपक्षी नेताओं ने देश व यूपी में किसान आंदोलन, बिहार में छात्रों के प्रदर्शन, संभल हिंसा, नेता प्रतिपक्ष के अपमान व महाराष्ट्र में बेनामी संपत्ति मामले में अजित पवार को बेदाग छोडऩे जैसे मुद्दे को लेकर सरकार पर करारा प्रहार किया है। विपक्ष ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है देश में मणिपुर से लेकर यूपी आग लगी हुई है पर पीएम मोदी चैन की बंसी बजा रहे हैं। इंडिया गठबंधन के नेता कह रहे दिल्ली, बिहार से लेकर यूपी तक आंदोलन आने वाले समय में बीजेपी को भारी पड़ेंगे ।
यूपी, बिहार से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन
यूपी व दिल्ली में किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है तो बिहार में प्रतियोगी छात्र सड़क पर हैं। यूपी में अन्नदाता अपनी जमीन के मुआवजे की मांग पर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो पंजाब, हरियाणा व उत्तरभारत के किसान एमएसपी को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे हैं। किसानों ने सरकार से बातचीत करने के लिए रविवार तक का समय दिया है। उधर बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ पटना में बीते दिन जबरदस्त तरीके से अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।
बेनामी प्रॉपर्टी मामले में अजित पवार को राहत पर उठे सवाल
महाराष्ट्र में महायुति सरकार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद एनसीपी प्रमुख अजित पवार को बेनामी संपत्ति से जुड़े एक मामले में बड़ी राहत की खबर मिली। दिल्ली की बेनामी संपत्ति ट्रिब्यूनल ने आयकर विभाग द्वारा सीज उनकी संपत्ति मुक्त करने का आदेश दिया है। उधर इस फैसले को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल भी उठाया जाना लगा है। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, भाजपा का मकान ही ऐसा बना है, जो उनके घर में जाता है वो साफ होकर ही निकलता है।वहीं, जो दूर होता है वो बुरी तरह गंदा दिखता है। उनपर बहुत दाग होते हैं। यह कोई नई बात नहीं है कि जो भी भाजपा के साथ गठबंधन करता है, उसे क्लीन चिट मिल जाती है। जो भी भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करता है, वह दागी लगता है। वहीं शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा से हाथ मिलाइए सब साफ हो जाता है।
महाराष्ट्र में गृह मंत्रालय पर मची है रार
शिवसेना ठोक रही है अपना दावा
आज शनिवार से महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र मुंबई में आयोजित किया जा रहा है । इस विशेष सत्र में नवनिर्वाचित विधायको को शपथ दिलाई जाएगी। बाद में यही विधायक विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तकनागपुर में आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय विशेष सत्र में 288 विधायकोंं को दिलाएंगे शपथ दिलाई जाएगी। तीन दिवसीय विशेष सत्र का ऐलान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शपथ लेने के तुरंत बाद कर दिया था। इस दौरान विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य (विधायक) शपथ लेंगे। विधायकों के शपथ लेने के बाद 9 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और उसके तुरंत बाद नई सरकार विश्वास मत हासिल करेगी। इसी दरम्यिान मंत्री बने विधायकों के विभागों काबंटवारा होगा। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना शहरी विकास मंत्रालय अपने पास रखेगी और राजस्व मंत्रालय भी उसे मिल सकता है। महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं। ‘महायुति’ गठबंधन के सबसे बड़े घटक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 21-22 मंत्री पद मिलने की उम्मीद है।
गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर दहली दिल्ली
- केजरीवाल ने गृहमंत्री शाह को घेरा
- राजधानी की कानून व्यवस्था को लेकर आप ने केंद्र पर उठाए सवाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अपराधों पर लगाम नहीं लग पर रही है। थाना फर्श बाजार इलाके में शनिवार सुबह बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। उधर इस वारदात के बाद सियासी हमले भी तेज हो गए हैं। आप ने भाजपा सरकार के गृहमंत्री अमित शाह व दिल्ली पुलिस को घेर लिया है।
वारदात के बाद पूरे विपक्ष ने दिल्ली सरकार ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उधर वारदात में मृतक की पहचान सुनील जैन (52) के रूप में हुई है। डीसीपी शाहदरा, प्रशांत गौतम के मुताबिक, क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है। बदमाशों ने उस वक्त फायरिंग की जब वह फर्श बाजार के यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में शनिवार सुबह सैर के बाद घर लौट रहे थे। मृत कारोबारी कृष्णा नगर में रहते थे।
शाह ने दिल्ली को जंगल राज बना दिया : केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज के एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा है अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ़ लोग दहशत की जि़ंदगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी।
क्राइम कैपिटल बनती जा रही दिल्ली : सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि क्राइम कैपिटल- शाहदरा जिले में सुबह ही गोलियों की आवाज गूंज उठी जब बर्तन व्यापारी संजय जैन मॉर्निंग वॉक करके अपनी स्कूटी से घर की तरफ लौट रहे थे तभी बदमाशों ने रोक कर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। बताया जा रहा है कि 6 से 7 राउंड फायर चले और सभी गोलियां संजय जैन को लगी है।
मॉर्निंग वॉक पर जाते वक्त मारी गोली
शाहदरा जिले के विश्वास नगर में आज सुबह तब दहशत का माहौल हो गया. जब सुनील जैन को दो नकाब पोश लोगों ने आकर ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला. बताया जा रहा है कि सुनील जैन रोज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए यमुना स्पोर्ट्स क्लब जाया करते थे। उनके साथ रोज के मॉर्निंग वॉक करने वाले साथी रोज की तरह घर वापस जा रहे थे. जब तभी 60 फुटा रोड पर दो अज्ञात लोग आते हैं और उनका नाम पूछते हैं और जैसे ही वह अपना नाम बताते हैं उनके पेट में गोलियां चला देते हैं, एक दूसरा व्यक्ति उनके सर पर बंदूक लगाकर फायर करता है जहां पर उनकी मौके पर ही मौत हो जाती है।