छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और ताजमहल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल मिला है। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और ताजमहल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल मिला है। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और इन दोनों स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भेजे गए ईमेल में आतंकवादियों अफजल गुरू और सैवक्फू शंकर को दी गई फांसी का जिक्र करते हुए कथित बदले की धमकी दी गई है। ईमेल की भाषा उग्र और स्पष्ट रूप से धमकीपूर्ण है।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस,ATS और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है। हवाई अड्डे और ताज होटल में बम निरोधक दस्ते और डॅाग स्क्वॉड की तैनाती कर दी गई है। मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास तेजी से जारी हैं।
आतंकी एंगल की जांच
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह धमकी किसी आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकती है। जांच एजेंसियां हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही हैं, ताकि समय रहते किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।
सुरक्षा व्यवस्था और अलर्ट
छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त चेकिंग पॉइंट और पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। वहीं, ताज होटल प्रबंधन ने भी अतिथियों की सुरक्षा के लिए आंतरिक सुरक्षा प्रोटोकॉल को सक्रिय कर दिया है।
पूर्व में भी मिल चुकी हैं धमकियां
गौरतलब है कि मुंबई के ये दोनों प्रतिष्ठित स्थान 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के दौरान आतंकियों के निशाने पर रह चुके हैं। ऐसे में हर धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है।
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी मेल के जरिए मुंबई एयरपोर्ट पुलिस के ईमेल आईडी पर भेजी गई है, जिसमें मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ईमेल में दावा किया गया है कि ताज महल पैलेस होटल और एयरपोर्ट को बम से उड़ाया जाएगा.
मुंबई एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल से हड़कंप मच गया है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मेल में आतंकी अफजल गुरू और सैवक्कू शंकर को “अन्यायपूर्ण तरीके से फांसी दिए जाने” का हवाला देते हुए यह धमकी दी गई है. मुंबई पुलिस मेल करने वाले को ट्रेस कर रही है.
सुरक्षा एजेंसियां हुईं सतर्क
धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं, जिसके बाद पूरे मुंबई में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है. इधर, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल पर डॉग स्क्वायड को टीम ने कोने-कोने की जांच की है. मुंबई पुलिस मेल भेजने वाले की तलाशी में जुट गई है. इससे पहले भी छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
सेना ने आतंकियों से लिया बदला
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या की थी. मरने वाले पर्यटकों में कई महाराष्ट्र से थे. भारत ने इस हमले का बदला पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर लिया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था, जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे.