पोरबंदर एयरपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 लोगों की मौत

4PM न्यूज नेटवर्क: गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर आज (5 जनवरी) को बड़ा हादसा हुआ है। पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, जिसकी वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों के घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार भारतीय तटरक्षक बल का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। उड़ान भरने के दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण क्रैश होने की जानकारी है। इस मामले में पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी ने कहा कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के तुरंत बाद दमकल और मेडिकल की टीम पहुंची और राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया।

https://x.com/ANI/status/1875812622291104045

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय तटरक्षक अधिकारी का कहना है कि कोस्टगार्ड का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान गुजरात के पोरबंदर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जमीन से टकराते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई और धुएं का गुब्बार निकलने लगा।आपको बता दें कि कोस्टगार्ड की ओर से इस हादसे पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

Related Articles

Back to top button