रामगढ़ सेक्टर में ड्रोन दिखने से बढ़ी चिंता, गणतंत्र दिवस से पहले हाई अलर्ट

जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। सांबा जिले की भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार पाकिस्तानी ड्रोन देखे जा रहे हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। सांबा जिले की भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार पाकिस्तानी ड्रोन देखे जा रहे हैं।

रविवार (18 जनवरी) को रामगढ़ सेक्टर में करीब सुबह 11:30 बजे संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि दर्ज की गई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक, ड्रोन दिखते ही सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। सीमा से सटे इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और ड्रोन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में बार-बार पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। माना जा रहा है कि ड्रोन के जरिए घुसपैठ या संदिग्ध गतिविधियों की कोशिश की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा के रामगढ़ सेक्टर में रविवार सुबह लगभग 11:30 बजे ड्रोन देखे गए. बताया जा रहा है कि ड्रोन कुछ मिनटों तक भारतीय क्षेत्र में मंडराता रहा. गणतंत्र दिवस में अब महज चंद रोज ही बचे , ऐसे में लगातार ड्रोन गतिविधि का सामने आना सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर माना जा रहा है.

पहले भी सांबा जिले में दिखे ड्रोन
इससे पहले शनिवार को ही एलओसी के पास सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में ड्रोन गतिविधि देखी गई थी. ड्रोन जैसी दिखने वाली वस्तु शाम करीब 7 बजे पाकिस्तान की दिशा से आई और रामगढ़ क्षेत्र के कंद्राल गांव के ऊपर कुछ मिनटों तक मंडराती रही.

सुरक्षाबलों ने शुरू किया तलाशी अभियान
अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन की गतिविधि देखे जाने के बाद, सुरक्षाबलों ने यह सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया कि नशीले पदार्थों या हथियारों जैसे अवैध सामानों की हवाई तस्करी न हो रही हो. हालांकि, उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया. इससे पहले 9 जनवरी को, सुरक्षाबलों ने सांबा के घगवाल के पलोरा गांव में पाकिस्तान से आए एक ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों की खेप बरामद की। बरामदगी में दो पिस्टल, तीन मैगज़ीन, 16 राउंड और एक ग्रेनेड शामिल थे.

अलर्ट मोड पर खुफिया एजेंसियां
इधर खुफिया एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गईं. ड्रोन की गतिविधि को गंभीरता से लेते हुए पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं.

किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
इस बीच जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सिंहपोरा इलाके में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान फायरिंग हुई, जिसके बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. ये मुठभेड़ चत्रू के सिंहपोरा जंगलों में हो रही है. सूत्रों के मुताबिक इलाके में इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button