बीजेपी के वीडियो पर कांग्रेस का पलटवार, पूछा- क्या अब विपक्ष की जरूरत नहीं?

बीजेपी ने की ओर से जारी किए गए एक वीडियो पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि क्या अब सरकार को विपक्ष का साथ नहीं चाहिए. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक में अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस ने आतंकवाद से निपटने में पूर्व की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार और मोदी सरकार के बीच तुलना किए जाने वाले एक वीडियो को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या अब विपक्ष के साथ की जरूरत नहीं है और एकजुटता का संदेश नहीं देना है?

भाजपा ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई सैन्य कार्रवाई की पृष्ठभूमि में अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया. सत्तारूढ़ पार्टी ने वीडियो में इस बात का उल्लेख किया है कि आतंकी हमलों के बाद कांग्रेस की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता की, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रही है. बीजेपी ने वीडियो के साथ यह पोस्ट किया है कि दुश्मनों के लिए संदेश जोरदार और स्पष्ट है कि हमसे मत टकराना. गठबंधन शासन की निष्क्रियता के विपरीत, अब नए भारत में व्यर्थ शांति वार्ता के लिए धैर्य नहीं है.

इसको लेकर बीजेपी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट किया कि तो अब राजनीति करनी है? राजनीति करने का टाइम आ गया? सरकार को विपक्ष के साथ की ज़रूरत नहीं है? क्या अब एकजुटता का संदेश नहीं देना है? सरकार और बीजेपी इस बात को स्पष्ट करे.

 

पीएम मोदी के न आने पर उठाए सवाल
कांग्रेस पार्टी ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलाबारी के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को दूर करने के लिए आयोजित सर्वदलीय बैठक के दौरान केंद्र सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है. हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या प्रधानमंत्री खुद को संसद से ऊपर समझते हैं.

आपको बता दें,कि बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए खड़गे ने कहा कि देश के हित में, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कोई भी बात गोपनीय है और वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते. हालांकि, मौजूद सभी पार्टी सदस्यों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं और उन्हें काम करते रहने को कहा, और देश के हित में हम उनका समर्थन करेंगे.

Related Articles

Back to top button