कांग्रेस प्रत्याशी का दावा, राजस्थान में 17-18 सीटें जीत रही कांग्रेस

देश में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है... चार चरण के मतदान हो चुके है... और सभी दल पांचवे चरण के चुनाव की तैयारी में जुटे हुए है... देखिए खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः देश में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है… चार चरण के मतदान हो चुके है… और सभी दल पांचवे चरण के चुनाव की तैयारी में जुटे हुए है… और राजनीति बयानबाजी भी जोरों पर है… इस समय हर गली मोहल्ले और चौक-चौराहों पर राजनीति की बातें हो रहीं है… जनता रोज सरकार बना रही है… रोज सरकार गिरा रहें है… बता दें कि इस समय जैसे-जैसे गर्मी का तामपान दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है… ठीक उसी तरह राजनीतिक तापमान भी बढ़ा हुआ है… वार पलटवार का दौर जारी है… बीजेपी अपनी साख बचाने के लिए रोज नए-नए पत्ते की तलाश कर रही हैं… रोज नए- नए मुद्दे जनता के सामने  ला रही है… लेकिन उन सभी मुद्दों का जनता के ऊपर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है…. जिसको देखते हुए.,.. बीजेपी में खलबली मची हुई है… और जनता बीजेपी सरकार से परेशान हो चुकी है… और इस बार बदलाव करना चाहती है… देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है… देश के युवा बेरोजगार घूम रहें है… युवाओं को नौकरी, रोजगार नहीं मिल रहा है… जिससे देश के युवा परेशान है… जिसके चलते इस बार लोकसभा चुनाव में युवाओं ने बदलाव का मूड बना लिया है… और इस बार बदलाव होकर रहेगा…

इस बीच जोधपुर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी करण सिंह उचियाड़ा ने बड़ा बयान दिया… और राजस्थान में लोकसभा सीटों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है… जिसने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है… आपको बता दें कि उचियाड़ा केएल शर्मा के लिए अमेठी में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे है… जहां चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता ने बड़ा दावा किया… और कहा कि राजस्थान में 25 सीटों में से कांग्रेस 17 से 18 सीटों पर जीत रही है…. जिससे बीजेपी की हवा खराब हो गई है… बता दें राजस्थान में पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की जनता को बेवकूफ बनाकर सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी… उसके बाद जनता से किए गए सभी वादे पीएम मोदी भूल गए… औप अपने सत्ता के मद में मस्त हो गए है… 2014 चुनवा से पहले किए गए कोई भी वादे नहीं पूरा किए गए… फिर 2019 का चुनाव आ गया… फिर मोदी की वहीं घिसी पिटी बातें शुरू हों गई… और पीएम मोदी चुनाव प्रचार के दौरान जनता से अपनी करने लगे कि मुझे एक बार मौका दों… मैं उन सभी वादों को पूरा करूंगा जो मैंने जनता से किए थे…वही पीएम मोदी के जुमले के झांसे में देश की जनता एक बार फिर आ गई… और बीजेपी को अपना पूरा समर्थन दे दिया… जिसके बाद मोदी दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में दोबारा आ गए…

जिसके बाद से मोदी अपने मित्रों के अवाला फिर जनता के लिए कुछ भी नहीं किया सिर्फ कागजों और गोदी मीडिया के द्वारा देश की जनता को सारा जहां दे दिया… वहीं इन सबके बीच अब 2024 का लोकसभा चुनाव आ गया है… तब पीएम मोदी एक बार फिर जनता को गुमराह करने की कोशिश में लगातार जुटे हुए हैं… लेकि इस बार उनका कोई मऩसूबा सफल होता नही दिख रहा है… वहीं सभी हथकंडे अपनाने के बाद पीएम मोदी ने जब देखा सब कुछ बेकार होता जा रहा है… तो उन्होंने हिन्दू-मुसलमान करना शुरू कर दिया… और उसका परिणाम यह हुआ कि… बीजेपी इस बार पूरी तरह से क्लीन बोल्ड होती दिख रही है… जिसकी बौखलाहट बीजेपी और मोदी में साफ दिखाई दे रही है… वहीं अमित शाह ने भी स्वीकार कर लिया है कि हम राजस्थान हार रहे हैं…

आपको बता दें कि करण सिंह उचियाड़ा का चुनाव प्रचार करते हुए एक वीडियो सामने आया है…. जिसमें वो पीएम मोदी की नकल उतारते हुए कह रहे हैं… कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में वादा किया था कि एक महीने के अंदर काला धन वापस लाऊंगा…. तो क्या काला धन आया….. एक रुपया वापस नहीं आया…. प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी दूंगा….. इस हिसाब से 10 साल में 20 करोड़ नौकरी होती है…. किसी भी युवा को नौकरी मिली… पीएम मोदी ने दो  करोड़ नैकरी की जगह दो हजार नौकरी देने का काम नहीं किया है…. वहीं कालाधन वापस तो नहीं आया लेकिन पीएम मोदी ने चुनावी चंदे के रूप में अपने लिए काला धन खूब इकट्ठा कर लिया… कालाधन वापस लाने की बात फेल हो गई…. कालाधन वापस तो नहीं आया लेकिन कालेधन को सफेद करने के लिए मोदी ने इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम लागू किया जिससे सारे अपराधी बीजेपी को गुमनामी चंदा देकर अपना कालाधंधा बड़े स्तर पर चलाते रहें है… और उस फर्म को बीजेपी का संरक्षण प्राप्त रहेगा… वहीं मोदी ने अपनी जेब भरने के शिवा देश की जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है… जिसका असर लोकसभा चुनाव के चार चरण के वोटिंग में दिख गया है… वही बाकी के बचे चरणों में भी बीजेपी क्लीन होती दिखाई दे रही  है…

बता दें कि कांग्रेस नेता उचियाड़ा ने कहा कि इतना कोई झूठ बोल जाए तो गांव में उसका मुंह काला करके वापस भेजते हैं…. और लोग उन्हें वोट देने की बात करते हैं…. करण सिंह ने कहा कि पीएम ने कहा था कि किसानों की आय डबल कर देंगे…. लेकिन डबल हुई… किसानों की आय तो डबल नहीं हुई है… लेकिन किसानों के ऊपर लाठियां, आंसू गैस के गोले और गोलियां मिली है… किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए बीजेपी ने कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी है… वहीं किसान आज भी सड़कों पर हैं… और सैकड़ों किसानों ने अपनी जान तक गवां दी है… और पता नहीं कितने घर बर्बाद हो गए है… किसानों की आय दोगुनी करने वाली बाते फेल हो गई… और किसानों को लाठियां मिली है… और आज भी हजारों की संख्या में किसान दिल्ली जाने के लिए सड़कों पर पड़े हुए है… वहीं सभी क्षेत्रों में बीजेपी फेल ही हुई… और इश बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है… जिसके चलते पीएम मोदी इतना गिर चुके हैं कि देश के प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भूल चुके हैं… और देश में नफरत फैलाने का काम कर रहें है… ऐसा पहली बार हो रहा है.. कि जब कोई प्रधानमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति देश में नफरत फैलाने वाली वयानबाजी कर रहा हो….

वहीं करण सिंह उचियाड़ा ने कहा कि पीएम समझ चुके हैं कि मामला अब उनके हाथ निकल चुका है…. बीजेपी को राजस्थान में भी सफलता नहीं मिलने वाली है… और कांग्रेस को 17-18 सीटें आ रही हैं…. जोधपुर के कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि इस बार भारत में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है…. इसलिए अमेठी की जनता को भी केएल शर्मा वोट देकर जिताना चाहिए…. अब राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने जा रहे हैं…. वहीं इस तरह के दावे से बीजेपी की रातों की नींद उड़ चुकी है… और लोकसभा चुनाव को फतह करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है… और हार की डर से बौखलाए मोदी अनर्गल बयानवाजी करने में जुटे हुए है…. लेकिन उनकी बयानबाजी का कोई असर दिखने वाला नहीं है… देश की जनता समझ चुकी है… और मोदी के सभी मनसूबे से जनता वाकिफ हो गई है…. और इस बार बीजेपी और मोदी को जनता का कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है… जिससे अमित शाह समेत बीजेपी के सभी नेताओं को दिमाग फिर गया है… और झूठे वादे गिनाने में जुटे हुए हैं….

आपको बता दें कि अमेठी सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में 20 मई को वोटिंग होनी है…. वहीं अमेठी सीट पर बीजेपी की स्मृति ईरानी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है…. बता दें कि केएल शर्मा का पूरा नाम किशोरी लाल शर्मा है…. और केएल शर्मा सोनिया गांधी जब रायबरेली से सांसद थीं… तो वो उनके सांसद प्रतिनिधि हुआ करते थे…. औऱ उन्हें गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है… वहीं, अमेठी लोकसभा सीट से बसपा ने नन्हें सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है…. जिसको देखते हुए अमेठी का मुकाबला बहुत दिलचस्प हो गया है… और अपनी साख बचाने के लिए स्मृति ईरानी खाक छान रही है… वहीं अमेठी से चुनाव जीतने के बाद स्मृति ईरानी अमेठी को भूल गई… और दिल्ली से अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आने लगीं… और जनता को किसी भी प्रकार की कोई सुविधाओं का लाभ नहीं मिला है… जिसको देखते हुए स्मृति अपनी साख बचाने की पूरी कोशिश में जुट गई है….

आपको बता दें कि पिछले दो लोकसभा चुनाओं की तरह इस बार का लोकसभा चुनाव नहीं है… इस बार का चुनाव मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर है… देश की जनता मंहगाई से परेशान हो चुकी है… और देश के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं… और देश में करीब 80फीसदी युवा बेरोजगार हैं… और लोग बहुत परेशान है… लोगों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है…. वहीं इन सभी का जनता बीजेपी को क्या जवाब देती है… यह तो आने वाला वक्त तय करेगा….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button