कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह पार्टी से निष्कासित, राहुल गांधी व उमर अब्दुल्ला पर दिया था बयान

कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई लक्ष्मण सिंह द्वारा राहुल गांधी, जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और व्यवसायी रोबर्ट वाड्रा के खिलाफ दिए गए विवादास्पद बयानों के बाद की दई है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद लक्ष्मण सिंह के एक सार्वजनिक बयान में राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला और रोबर्ट वाड्रा को लेकर तीखी टिप्पणी की थी, जिसे पार्टी ने अनुशासनहीनता माना है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, लक्ष्मण सिंह के बयान से कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचा है और यह पार्टी की नीतियों व नेतृत्व के खिलाफ था। इसी को आधार बनाते हुए कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। लक्ष्मण सिंह लंबे समय से कांग्रेस के साथ जुड़े रहे हैं और विभिन्न जिम्मेदारियाँ निभा चुके हैं, लेकिन हालिया विवादित टिप्पणी ने उनकी पार्टी में स्थिति को संकट में डाल दिया। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे वह कोई भी नेता हो।

6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर
दरअसल, कांग्रेस पार्टी से लक्ष्मण को 6 साल के लिए निष्कासित करने के लिए कांग्रेस की डिसिप्लिनरी कमिटी के अध्यक्ष सांसद तारिक अनवर ने आला कमान को सिफारिश भेजी थी. लगातार यह बात सामने आ रही थी कि उन्हें पार्टी से बाहर निकाला जा सकता है, हालांकि अब यह एक्शन लिया जा चुका है.

उमर अब्दुल्ला को लेकर क्या बयान दिया था
कश्मीर के पहलगाम में 26 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर लक्ष्मण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला पर हमला किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को तुरंत नेशनल कॉफ्रेंस से समर्थन वापस ले लेना चाहिए.

राहुल गांधी को लेकर की थी टिप्पणी
लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को लेकर भी टिप्पणी करने की भी गुस्ताखी की थी. उन्होंने कहा था, रॉबर्ट वाड्रा जीजा जी, राहुल जी का, उन्होंने क्या कहा, मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देते इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया. ये बचपना हम लोग कब तक झेलेंगे. राहुल गांधी सोच समझकर बात करें, वो नेता प्रतिपक्ष हैं. मध्य प्रदेश के राघोगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक रह चुके लक्ष्मण सिंह के इस बयान ने कांग्रेस पार्टी के लिए असहज माहौल पैदा कर दिया था.

Related Articles

Back to top button