नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा नहीं नरसंहार, कौन है जिम्मेदार: कांग्रेस नेता 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में हुईं 18 मौतों लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। इस दुःखद घटना पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का रविवार (16 फरवरी) को बड़ा बयान सामने आया है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ‘रेलवे प्रशासन की निष्क्रियता की वजह से यह घटना हुई है, उन्होंने पूछा कि इन मरने वालों की क्या गलती थी? यह हादसा नहीं नरसंहार है’

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि रेल मंत्री ने इस्तीफा देने की बजाय बेशर्मी से कहा कि सब कुछ ठीक है, श्रद्धालुओं के इस नरसंहार का जिम्मेदार कौन है? रेलवे की निष्क्रियता के कारण अब तक 18 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात जो हुआ, वो हादसा नहीं ‘नरसंहार’ है। वहां का मंजर देखकर दिल दहल गया।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का बड़ा बयान

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “रेलवे की नाकामी के बाद जो हुआ, वो और शर्मनाक है। रेल मंत्री इस्तीफा देने के बजाए पूरी तरह से बेशर्मी पर उतर आए और पूरे महकमे को लीपा-पोती पर लगा दिया और अभी भी बेशर्मी पर आमादा हैं। इतना बड़ा हादसा हो जाने के बाद भी नैरेटिव बनाया गया कि सब कुछ कंट्रोल में है। जब लोग भगदड़ में मर रहे थे तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौत के आंकड़ें छिपाने में जुटे हुए थे।

उन्होंने आगे कहा कि हादसे के चश्मदीदों की बातें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कुली भाइयों ने शवों को लाद-लादकर बाहर निकाला। वहां, पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस की व्यवस्था तक नहीं थी। अस्पताल में लाशों का अंबार लगा हुआ था। लोगों के चेहरे पर अपनों को खोने के दुख के साथ ही वो दहशत दिखी, जिसका सामना उन लोगों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किया। श्रद्धालुओं के इस नरसंहार का जिम्मेदार कौन है?

महत्वपूर्ण बिंदु

  • कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसी घटना पर संवेदना व्यक्त करने और माफी मांगने के बजाए रेल मंत्री और सरकार मौत के आंकड़े छिपाने में लग गई- जो कि और वीभत्स है।
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौत के आंकड़े छिपाने में जुटे हुए थे, रेल मंत्री की ये बेशर्मी नई नहीं है, यही काम वे बार-बार करते रहे हैं। कोई भी ट्रेन हादसा हो, तो ये उसे ‘छोटी घटना’ बताते हैं।

 

Related Articles

Back to top button