कांग्रेस के सचिव व केरल के प्रभार सडक़ हादसे में जख्मी
नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और केरल प्रभारी पीवी मोहनन सोमवार सुबह एक सडक़ हादसे में घायल हो गए। हादसे में उनका ड्राइवर भी जख्मी हो गया। पुलिस ने बताया कि कांग्रेस के सचिव मोहनन गोवा के लिए फ्लाइट पकडऩे एयरपोर्ट जा रहे थे। इस दौरान देर रात करीब 2.30 बजे पाला-रामापुरम रोड पर कोच्चि हवाई अड्डे के रास्ते में दूसरे वाहन से आमने-सामने की टक्कर से बचने के लिए उनकी कार मुड़ गई और सडक़ से नीचे उतर गई । मोहनन और ड्राइवर दोनों को तुरंत पाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।