सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस, सपा-TMC भी पक्ष में

4PM न्यूज़ नेटवर्क: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्षी गठबंधन एकजुट हो गया है और समाजवादी पार्टी (सपा) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) भी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेताओं ने राज्यसभा के सभापति के खिलाफ नो-कॉन्फिडेंस मोशन लाने का निर्णय लिया है। विपक्षी नेताओं का दावा है कि अब तक इस पर 50 से ज्यादा सांसदों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। ‘इंडिया’ ब्लॉक की सभी पार्टियों ने इस अविश्वास प्रस्ताव पर सहमति जताई है और जल्द ही इसे राज्यसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है।

दरअसल, विपक्षी सांसदों की ओर से बार-बार जगदीप धनखड़ पर पक्षपात करने का आरोप लगाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि विपक्षी पार्टियां संविधान के अनुच्छेद 67(B) के तहत अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगी। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी, TMC समेत इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियों ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं।

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज भी राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद जब सदन की बैठक फिर से शुरू हुई, तो विपक्षी सांसद प्रधानमंत्री मोदी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिसकी वजह से सदन में माहौल बिगड़ गया। इस हंगामे के बीच जगदीप धनखड़ ने कहा कि उनके कक्ष में नेता सदन जेपी नड्डा और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक हुई थी, जिसमें कई अन्य वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद थे। उन्होंने आगे कहा कि मंगलवार सुबह फिर से इन नेताओं के साथ बैठक होगी। उन्होंने सदस्यों से सदन को सुचारू रूप से चलने देने का आग्रह किया।

https://www.youtube.com/watch?v=6UeUMbnKOa0

Related Articles

Back to top button