मुंबई पर कांग्रेस का फोकस: BMC चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी
कांग्रेस ने BMC चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया है. इसमें मुंबई के लिए कई बड़े वादे किए गए हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कांग्रेस ने BMC चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया है. इसमें मुंबई के लिए कई बड़े वादे किए गए हैं. पार्टी ने 6000 से अधिक BEST बसों के साथ सार्वजनिक परिवहन में सुधार, जल आपूर्ति से जल सुरक्षा और बंद पड़े मराठी-BMC स्कूलों को फिर से खोलने का वादा किया है.
बीएमसी चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस दौरान पार्टी की तरफ से कई वादे किए गए. कांग्रेस ने 6000+ बसों के साथ BEST के पुनरुद्धार का वादा किया. 5000 मिलियन लीटर प्रतिदिन (MLD) जल सुरक्षा की बात कही गई. मराठी और BMC स्कूलों को फिर से खोलने का वादा किया गया. कांग्रेस ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य का निजीकरण नहीं होगा.
कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया है कि मुंबई में सार्वजनिक परिवहन का अब तक का सबसे बड़ा सुधार किया जाएगा. 6000 से अधिक मजबूत BEST बसों के जरिये हर मुंबईकर को सस्ता, नियमित और अंतिम मील तक कनेक्टिविटी मिलेगी. मुंबई की दैनिक जल आपूर्ति बढ़ाकर 5000 MLD की जाएगी, जिससे हर घर को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्याप्त पीने का पानी मिलेगा. पानी कटौती और टैंकर पर निर्भरता खत्म होगी.
मराठी और BMC स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा
इसके अलावा बंद पड़े मराठी और BMC स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा. आधुनिक कक्षाएं, प्रशिक्षित शिक्षक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ मराठी अस्मिता और शिक्षा के अधिकार की रक्षा की जाएगी. स्वच्छ हवा को बुनियादी अधिकार माना जाएगा. रियल-टाइम AQI मॉनिटरिंग, निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण, ट्रैफिक प्रदूषण में कमी और खराब AQI वाले दिनों में आपात कदम उठाए जाएंगे.
हर मुंबईकर को यूनिवर्सल फ्री हेल्थ कार्ड
हर मुंबईकर को यूनिवर्सल फ्री हेल्थ कार्ड मिलेगा, जिससे बीएमसी अस्पतालों में मुफ्त जरूरी दवाएं, जांच, OPD सेवाएं और किफायती सर्जरी उपलब्ध होंगी. घोषणा पत्र में ये भी कहा गया है कि किसी भी BMC अस्पताल का निजीकरण नहीं होगा. इसके बजाय 24×7 सेवाएं, MRI, CT स्कैन, डायलिसिस और ICU सुविधाओं के साथ सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा.
स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट, 2014 को तुरंत लागू किया जाएगा
स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट, 2014 को तुरंत लागू किया जाएगा. पात्र फेरीवालों का पुनर्वास तय जोन में होगा, साथ ही पैदल यात्रियों और ट्रैफिक की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. वैज्ञानिक कचरा प्रबंधन, धूल-मुक्त सड़कें, वैक्यूम स्वीपिंग और वेस्ट-टू-एनर्जी परियोजनाओं से मुंबई को और साफ और स्वस्थ बनाया जाएगा.
मेट्रो स्टेशनों से फीडर बसें, BEST पर मजबूत नियंत्रण और निजीकरण पर रोक के जरिये सार्वजनिक परिवहन को पहली पसंद बनाया जाएगा, मजबूरी नहीं. पानी, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, वायु गुणवत्ता और आजीविका—हर क्षेत्र में पारदर्शिता और जनता-प्रथम शासन के साथ सिर्फ विकास किया जाएगा.



