संविधान को नफरत की भावना से नहीं लिखा गया: राहुल गांधी

  • नेता प्रतिपक्ष बोले- संविधान की रक्षा राष्ट्र की प्रमुख लड़ाई

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा व पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि आज देश में अहम लड़ाई संविधान की रक्षा और उसे संरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि देश का संविधान नफरत से नहीं, बल्कि विनम्रता और प्रेम से लिखा गया था। राहुल ने वायनाड में बहन प्रियंका गांधी वाद्रा के लिए चुनाव प्रचार के तहत मनंतवडी में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि हमें जो सुरक्षा मिलती है, हमारे देश की जो महानता है, वह सब संविधान से ही उपजी है। प्रियंका वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं।
राहुल ने कहा, संविधान गुस्से या नफरत की भावना से नहीं लिखा गया था। इसे उन लोगों ने लिखा था, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत से लड़ाई लड़ी, जिन्होंने तकलीफें झेलीं, जिन्होंने वर्षों जेल में बिताए। इन लोगों ने संविधान को बड़ी विनम्रता, प्रेम और अपनेपन के भाव से लिखा था। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह प्रेम और नफरत के बीच की लड़ाई है। उन्होंने कहा, यह आत्मविश्वास और असुरक्षा के बीच की लड़ाई है। और अगर आप वास्तव में इस लड़ाई को जीतना चाहते हैं, तो आपको अपने दिल से गुस्सा हटाना होगा, नफरत हटानी होगी और इनकी जगह प्यार, विनम्रता और करुणा का भाव लाना होगा। राहुल ने कहा कि वह पहली बार अपनी बहन के लिए वोट मांग रहे हैं, जो अतीत में उनके और उनके माता-पिता के लिए प्रचार कर चुकी हैं। राहुल ने कहा, वह वही शख्स हैं, जिन्होंने मेरे पिता की हत्या में शामिल लडक़ी को गले लगाया था। नलिनी से मिलकर लौटने पर उन्होंने मुझे यह बात बताई थी। वह भावुक हो गई थीं और उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें उसके लिए बुरा लग रहा है। उन्होंने कहा, उसे यही सिखाया गया है।

भाजपा का मकसद लोगों का विकास नहीं : प्रियंका

वहीं, प्रियंका ने चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र सरकार पर हमला जारी रखा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उद्योग जगत के अपने मित्रों के लिए सब कुछ करने का आरोप लगाया। कांग्रेस महासचिव ने कहा, मोदी जी की सरकार सिर्फ उद्योग जगत के उनके मित्रों के लिए काम करती है। आपको बेहतर जीवन देना उनका मकसद नहीं है। शिक्षित युवाओं के लिए नौकरियों के नए अवसर पैदा करना उनका मकसद नहीं है। लोगों को बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना तथा उनके लिए कल्याणकारी कदम उठाना उनका मकसद नहीं है। प्रियंका ने मोदी सरकार पर लोगों को बांटने, उनके बीच नफरत फैलाने, उनके अधिकार छीनने और लोकतांत्रिक संस्थाओं को नष्ट करने का आरोप लगाया। प्रियंका ने कहा, उन्होंने (मोदी सरकार) लोगों के अधिकारों के लिए लडऩे के कारण राहुल गांधी जी पर हमला किया। कांग्रेस महासचिव ने मदर टेरेसा के साथ किए गए काम और मनंतवडी में रहने वाली सिस्टर रोजबेल का जिक्र किया। उन्होंने क्षेत्र में संपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए लड़ाई जारी रखने का वादा किया।

Related Articles

Back to top button