देश में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में सामने आए 391 नए केस

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के मामलों में यह उछाल चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन अगर लोग सतर्कता बरतें और कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं, तो स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सकता है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः देश में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 391 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इसी अवधि में 760 मरीज संक्रमण से ठीक भा हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 5484 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5755 हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के मामलों में यह उछाल चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन अगर लोग सतर्कता बरतें और कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं, तो स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय सभी नागरिकों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और भीड़भाड़ से बचने की अपील कर रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 391 नए केस सामने आए हैं. देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 391 नए केस सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान 760 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. अब तक 5484
लोग ठीक हो चुके हैं, लेकिन सक्रिय मामलों की संख्या 5755 तक पहुंच चुकी है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4 मौतें
कोरोना संक्रमण के चलते बीते 24 घंटों में देशभर में चार लोगों की मौत दर्ज की गई है. इन सभी मामलों में मृतकों को पहले से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं, जिससे संक्रमण और खतरनाक हो गया. मध्य प्रदेश में 45 वर्षीय एक गर्भवती महिला को अचानक तेज दौरे आए और उसकी मौत हो गई. बाद में उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई.

महाराष्ट्र में 63 वर्षीय एक शख्स को हाइपरथायरॉइडिज्म की बीमारी थी. उनके निधन के बाद संक्रमण की पुष्टि हुई. केरल में 59 वर्षीय एक व्यक्ति, जो पहले से ही फेफड़ों के कैंसर (स्टेज 4) से पीड़ित थे, उनकी मौत भी कोविड संक्रमण के चलते हुई. वहीं, तमिलनाडु में 79 साल के एक बुजुर्ग की मौत कोविड-19 से जुड़ी न्यूमोनिया और सांस लेने में गंभीर तकलीफ के कारण हुई. वह डायबिटीज से पीड़ित थे और पिछले एक महीने से बिस्तर पर थे.

कोरोना से अब तक 59 लोगों की मौत
देश में इस साल अब तक कोरोना से कुल 59 लोगों की मौत हो चुकी है, जो संक्रमण की गंभीरता को दर्शाता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि तेजी से बदलते मौसम और लोगों की लापरवाही के चलते मामले दोबारा बढ़ सकते हैं. इसलिए सावधानी जरूरी है- मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की सफाई को नजरअंदाज न करें.

केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में केरल सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं. यहां 127 मामले दर्ज किए गए हैं. केरल के बाद गुजरात में 102, दिल्ली में 73, महाराष्ट्र में 29, तमिलनाडु में 27, पश्चिम बंगाल में 26, छत्तीसगढ़ में 17 और आंध्र प्रदेश में 10 नए केस दर्ज हुए हैं. वहीं, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, मिजोरम और त्रिपुरा ऐसे राज्य हैं जहां पिछले 24 घंटों में कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है.

Related Articles

Back to top button