बहुसंख्यकवाद से नहीं चलाया जा सकता देश : महबूबा मुफ्ती

बोलीं- रघुवंश के सिद्धांत को न तोड़ा जाए

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 370 मामले में सुनवाई कर रहा है। इस दौरान उन्होंने भगवान राम का भी जिक्र किया। वह बुधवार को नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर चल रही सुनवाई में शामिल होने के लिए पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि देश को बहुसंख्यकवाद के आधार पर नहीं चलाया जा सकता।
यह देश संविधान के अनुसार चलेगा। महबूबा ने भगवान राम और उनके रघुवंश का जिक्र करते हुए कहा, हमें अभी भी इस देश के सर्वोच्च न्यायालय पर भरोसा है। मेरी है कि देश रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना के सिद्धांत पर विश्वास करता है। उन्होंने कहा कि हिंदू पौराणिक कथाओं में भगवान राम से संबंधित रघुवंश इस सिद्धांत में विश्वास करते थे कि आपको अपना वादा कभी नहीं तोडऩा चाहिए। भले ही इसके लिए आपको अपना जीवन खोना पड़े।

Related Articles

Back to top button