बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम: तेजस्वी यादव

- बक्सर में शहीद के परिजनों से मिले तेजस्वी
- राजद नेता ने कहा- सीएम नीतीश अचेत अवस्था में हैं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बक्सर। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध पर भी सरकार को घेरा। कहा कि बिहार का कोई ऐसा जिला या प्रखंड नहीं है, जहां प्रतिदिन 200 राउंड गोलियां नहीं चलतीं। बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और मुख्यमंत्री पूरी तरह से अचेत अवस्था में हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में नीतीश और भाजपा की सरकार में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। परिवार न्याय मांग रहा है, लेकिन सरकार सोई हुई है। यदि सरकार की तरफ से कोई भी व्यक्ति आता और पीड़ितों की बात सुनता तथा न्याय का भरोसा दिलाता, तो ऐसा लगता कि चलो कोई सुन रहा है।
लेकिन इस राज्य में सुनवाई और कार्रवाई नीतीश के शासन में खत्म हो चुकी है। हम विपक्ष के नेता होने के नाते लगातार हर घटना में पहुंचते हैं। चाहे 11 साल की बच्ची का रेप हुआ हो, या शहीद परिवार की बात हो, चाहे बिजली के हादसे में मौत हो, जहां मर्डर हो रहा हो या गोलियां चल रही हों। आज भी हम बक्सर इसलिए आए हैं कि जहां अन्याय हुआ है, उन्हें हम न्याय दिलवाएं। बता दें कि बिहार के मुख्य प्रतिपक्ष दल के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बक्सर पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने जिले के चौसा में ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवान सुनिल सिंह के घर परिजनों से मिलने के लिए गए। इसके साथ ही उन्होंने राजद नेता अर्जुन यादव और आकाशीय बिजली से हुई मौत के पीडि़त परिवारों से भी मुलाकात की।
राष्ट्रगान के अनादर मामले में नीतीश को राहत
पटना उच्च न्यायालय ने एक अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के उद्घाटन के दौरान राष्ट्रगान के कथित अनादर के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ दर्ज मामला खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति चंद्रशेखर झा ने बुधवार को कुमार द्वारा दायर याचिका को मंजूरी दी, जिसमें उन्होंने बेगूसराय जिले के एक स्थानीय निवासी द्वारा दर्ज शिकायत को चुनौती दी थी। अदालत में कुमार की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता पी के शाही ने कहा कि शिकायत राजनीतिक प्रेरणा के तहत दायर की गई थी, ताकि याचिकाकर्ता की छवि खराब की जा सके, जो 2005 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं।



