दिल्ली सरकार ने लिया बार और रेस्टोरेंट्स को बंद करने का फैसला
Delhi government decided to close bars and restaurants

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक अब दिल्ली में बार और रेस्टोरेंट्स को बंद करने का फैसला लिया गया है।
डीडीएमए की बैठक में हुए फैसले पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होने कहा कि अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे बाजारों में लोगों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का सख्त पालन सुनिश्चित करें।
केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के चिट्ठी लिखी है। जिसमें कहा गया है कि अभी कुल मामलों के 5-10 प्रतिशत को ही अस्पताल जाने की नौबत आ रही है लेकिन भविष्य में ये संख्या बढ़ सकती है।



