शिक्षकों पर केजरीवाल की फेक न्यूज! दिल्ली सरकार दर्ज कराएगी FIR

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमला बोला था. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई छोड़कर सड़कों पर आवारा कुत्तों की गिनती करने का आदेश दिया गया है. केजरीवाल के इस आरोप पर अब दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने पलटवार किया है. इसमें उन्होंने केजरीवाल पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है.
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शिक्षकों को लेकर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम और दुष्प्रचार के खिलाफ FIR कराई जाए. आशीष सूद ने एक कार्ड भी जारी किया है इस पर अरविंंद केजरीवाल की फोटो लगी हुई है, जिसके साथ विक्टिम कार्ड लिखा हुआ है.
विक्टिम कार्ड खेलेगी AAP- आशीष सूद
मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली के स्वघोषित बेरोजगार नेताओं पर हम बहुत ज्यादा बात करते नहीं हैं. सरकार ने बहुत सुविचारित निर्णय लिया है कि हम दिल्ली में शिक्षकों के संदर्भ में फैलाए जा रहे फेक न्यूज के खिलाफ FIR जारी करें. ये दुष्प्रचार केजरीवाल ने एक ट्वीट के रूप में किया. जिसमें दिल्ली के सरकारी शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे है कुत्ते गिनेंगे, इसलिए हम इस पर FIR दर्ज कराएंगे. जैसे ही ये FIR दर्ज होगी तो दिनभर आम आदमी पार्टी विक्टिम कार्ड खेलेगी.
केजरीवाल के किस बयान पर भड़की बीजेपी?
अरविंद केजरीवाल ने 30 दिसंबर को सौरभ भारद्वाज की एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों के शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे या फिर सड़कों पर कुत्ते गिनेंगे? बीजेपी की दिल्ली सरकार का ये आदेश उनकी सोच और प्राथमिकताओं को बेनकाब करता है.
आगे लिखा कि बीजेपी के लिए शिक्षा कोई मुद्दा ही नहीं है, ये लोग शिक्षकों को अपमानित कर रहे हैं, स्कूलों को बर्बाद कर रहे हैं. जब दिल्ली में हमारी सरकार थी तो हमने शिक्षकों को सम्मान दिया, उन पर गैर जरूरी बोझ हटाया और बच्चों की पढ़ाई को ही सर्वोच्च प्राथमिकता बनाया। शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा, स्कूलों को बेहतर बनाया. आज भाजपा सरकार सब बर्बाद करने पर तुली है. इसी मामले में अब बीजेपी ने पलटवार करते हुए एफआईआर कराने की बात कही है.

Related Articles

Back to top button