सीओ संभल के ट्रांसफर की मांग

  • आजाद अधिकार सेना ने डीजीपी को लिखा पत्र

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी, यूपी को पत्र भेजकर सीओ संभाल अनुज चौधरी को ट्रांसफर करने और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि अनुज चौधरी अपनी ड्यूटी के दौरान लगातार अपनी ड्यूटी से इतर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेते दिख रहे हैं। इनमें धार्मिक जुलूस से संबंधित गदा उठाने और उसे पुजारी को देने, ड्यूटी के दौरान भजन गाने, विभिन्न मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के कार्य शामिल है।
इनमें कई कार्य उनके द्वारा पुलिस वर्दी में किया जा रहा है। अमिताभ ठाकुर ने अनुज चौधरी को तत्काल जिले से ट्रांसफर किए जाने और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही प्रदेश के पुलिस अफसरों को ड्यूटी के दौरान बिना स्पष्ट कारण के धार्मिक कार्यक्रमों में भाग न लेने और इस दौरान वर्दी के नियमों का पूर्ण पालन करने के निर्देश देने की भी मांग की। उन्होंने पत्र में लिखा कृपया अविलम्ब अनुज कुमार चौधरी को जनपद संभल से अन्यत्र स्थानांतरिक किया जाए। अनुज चौधरी के उक्त कार्यों के संबंध में किसी वरिष्ठ अधिकारी से जाँच कराते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही हो। चौधरी द्वारा लगातार ऐसा कार्य करने के बाद भी इन्हें नजऱंदाज करने के संबंध में एसपी संभल कृष्ण कुमार का उत्तरदायित्व निर्धारित कराया जाए।

सेवक आचरण नियमावली का किया उल्लंघन : अमिताभ ठाकुर

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इसे उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 तथा 4 के उल्लंघन के साथ वर्दी धारण के संबंध में डीजीपी के सर्कुलर 6 अक्टूबर 2014 का स्पष्ट उल्लंघन बताया।

Related Articles

Back to top button