मकर संक्रांति स्नान पर्व शुरू, आधी रात से भक्त गंगा घाट पर पहुंचने लगे

प्रयागराज।संगम नगरी प्रयागराज के माघ मेले में मकर संक्रांति का स्नान पर्व शुरू हो गया है। माघ मेले का ये दूसरा स्नान पर्व है। मकर संक्रांति के मौके पर प्रयागराज के माघ मेले में 40 से 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रहों और नक्षत्रों के विशेष संयोग और खुले मौसम की वजह से माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा प्रशासन के अनुमान से भी ज्यादा हो सकता है।
मकर संक्रांति के स्नान पर्व के लिए कई किमी एरिया में 14 घाट बनाए गए हैं। इन घाटों पर चेंजिंग रूम और साफ-सफाई से लेकर कई दूसरी व्यवस्थाएं की गई हैं। पर्व के मौके पर श्रद्धालु संगम से नाव तक जा रहे हैं, लेकिन मोटर बोटों का संचालन प्रतिबंधित रखा गया है। इसके साथ ही सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र में तकरीबन 5000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स और एटीएस कमांडो खास तौर पर निगरानी कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक माघ मेला राजीव नारायण मिश्र बताया कि पीएसी ऋकी 10 कंपनियां पहले ही आ चुकी हैं। मकर संक्रांति की संभावित भीड़ को देखते हुए पांच कंपनियां और बुला ली गई हैं। 155 सीसीटीवी कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र की गतिविधियां की निगरानी की जा रही है। अरैल, परेड, संगम, झूंसी और दारागंज क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बाहर से आए जवानों को शुक्रवार की रात को ही तैनात कर दिया गया है।
महाकुंभ की तर्ज पर माघ मेले में भी 2800 बसों का संचालन किया जा रहा है। इनमें 200 बसों को प्रशासन ने रिजर्व रखा है। राम बाग रेलवे स्टेशन से दो मेला स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। जंक्शन और प्रयाग स्टेशन से भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लेगा। जिलाधिकारी ने इसी कड़ी में शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया है।

 

Related Articles

Back to top button