अहमदाबाद विमान हादसे के बाद DGCA की सख्ती, एयर इंडिया के बोइंग 787-8/9 विमानों की जांच के आदेश

डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा है, 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट एएल-171 (अहमदाबाद-गैटविक) हादसे का शिकार हो गई.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अहमदाबाद विमान हादसे के बाद भारत के नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया पर कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा कदम उठाया है। DGCA ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8 और 787-9 बेड़े की संपूर्ण तकनीकी जांच का आदेश दिया है। यह निर्णय 12 जून को हुई फ्लाइट AI-171 (अहमदाबाद-गैटविक) की दुर्घटना के बाद लिया गया है।

डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा है, 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट एएल-171 (अहमदाबाद-गैटविक) हादसे का शिकार हो गई. आगे ऐसी कोई अनहोनी न हो, इसके लिएडीजीसीए एयर इंडिया को संबंधित क्षेत्रीय डीजीसीए कार्यालयों के समन्वय में तुरंत जेनएक्स इंजन से लैस B787-8/9 विमानों पर अतिरिक्त रखरखाव का निर्देश देता है.

फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग और संबंधित सिस्टम की जांच. केबिन एयर कंप्रेसर और संबंधित सिस्टम की जांच. इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल सिस्टम की जांच. इंजन ईंधन संचालित एक्ट्यूएटर-संचालन परीक्षण और फ्यूल सिस्टम की जांच,हाइड्रोलिक सिस्टम की जांच,टेक-ऑफ मापदंडों की समीक्षा. अगली सूचना तक ट्रांजिट निरीक्षण में ‘फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन’ शुरू किया जाना. दो सप्ताह के भीतर पावर एश्योरेंस जांच की जानी.

गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे. एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो चुकी है. एक यात्री चमत्कारी रूप से जीवित बच गया है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

AAIB को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी
हादसे के बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया. अधिकारियों ने अभी तक जांच के संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की है. जांच की जिम्मेदारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) को सौंपी गई है.

Related Articles

Back to top button