Dipika Kakar को मिल रही अपने कर्मों की सजा, कैंसर से रोज रहीं तड़प। लोग बोले- भगवान नाराज है !
छोटे पर्दे की दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस और टीवी की 'सिमर' के नाम से घर-घर में पहचानी जानी वालीं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आधे साल से लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। 39 साल की उम्र में वो स्टेज 2 के लिवर कैंसर से पीड़ित हो गईं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: छोटे पर्दे की दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस और टीवी की ‘सिमर’ के नाम से घर-घर में पहचानी जानी वालीं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आधे साल से लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। 39 साल की उम्र में वो स्टेज 2 के लिवर कैंसर से पीड़ित हो गईं। तो, इसके बाद कैंसर के इलाज में उनकी एक 14 घंटे की सर्जरी भी की गई। जिससे वो फिलहाल रिकवरी मोड पर थीं। इसकी अपडेट्स वो लगातार अपने यूट्यूब व्लॉगस में शेयर कर रही थीं।
तो अब, कैंसर ट्रीटमेंट उनके लिए और मुश्किलें ले आया है। इस बीमारी ने उनके मेंटल हेल्थ पर तो असर डाल ही दिया है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर उनके बीमार होने को लेकर नई बहस छिड़ी है..आखिर, इंटरनेट पर मौजूद कुछ यूजर्स ने दीपिका के कैंसर से डाइग्नोज होने की वजह उन्हीं के ‘कर्मों की सजा’ और बेजुबान जानवरों को मारकर खाने से लगी ‘हाय’… को जो बता दिया है।
दरअसल, हाल ही में अपने एक यूट्यूब व्लॉग में दीपिका ने कैंसर के इलाज के दौरान की मुश्किलों और मेंटल सिचुएशन के बारे में बात की। व्लॉग में उनके पति शोएब इब्राहिम भी साथ थे। इस दौरान, दीपिका ने बताया कि भले ही उनकी रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं और सब कुछ सही तरह से आगे बढ़ रहा है, फिर भी उन्हें लगातार ‘बेचैनी’ और ‘डर’ का सामना करना पड़ता है।
दीपिका ने भावुक होते हुए कहा-‘ऐसा नहीं है कि मैं हर समय बहुत ज्यादा परेशान रहती हूं, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब मैं सचमुच खुश और उम्मीद से भरी हुई महसूस करती हूं। वहीं, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब मुझे लगता है कि सब कुछ बिल्कुल ठीक है, और इतनी बड़ी समस्या के बावजूद, सब कुछ ठीक है। लेकिन दिल में एक डर बना हुआ है, भले ही सब कुछ ठीक लग रहा हो’।
दीपिका ने आगे कहा-‘सच तो यह है कि हर दिन मैं किसी न किसी नई समस्या से जूझते हुए उठती हूं। कभी-कभी मेरे थायरॉइड लेवल में उतार-चढ़ाव होता है। हार्मोनल चेंजेस बॉडी को अनएक्सपेक्टेड तरीके से इफेक्ट करते हैं। मेरी स्किन भी काफी ड्राई हो गई है, पिछले कई दिनों से हवा इतनी ड्राई है कि मेरे हाथों की स्किन फटने लगी है। मेरे कानों और गर्दन में एक अजीब सा दबाव महसूस हो रहा है। मेरी नाक भी अनकंफर्टेबल और ड्राई लगती है’।
दीपिका ने उन लोगों से भी अपील की, जो ऐसी ही मेडिकल प्रॉब्लम्स से गुजर रहे हैं, कि वो ऊपरवाले में आस्था और विश्वास बनाए रखें और मुश्किल समय से लड़ने के लिए स्ट्रॉंग बने रहे। तो अब, दीपिका के ऊपरवाले पर भरोसा रखने की बात पर ही बवाल खड़ा हो गया है। लोग इस व्लॉग को देखने के बाद जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं। कई लोगों ने तो उनके कैंसर से पीड़ित होने की वजह उन्हीं के ‘कर्मों की सजा’ बता दी है।
(कमेंट्स)
एक यूजर ने लिखा है- बुरे कर्मों की सजा मिल रही है। एक शख्स ने तो यहां तक कह दिया कि- इन्हें अब दर्द का पता चला, अब तक मासूम बेजुबान को पका कर खा रही थीं, उन्हीं की हाय लगी। एक दूसरे यूजर ने कहा- अच्छी खासी हिंदू से मुस्लिम बन गई, ऊपरवाले ने भी अपनी सजा दे दी।
अब, जहां लोगों ने इस तरह के ट्रोलिंग भरे कमेंट्स किये हैं। तो, आपको यहां ये बता दें कि, इस जानलेवा बीमारी की वजह से दीपिका का 22% लीवर का हिस्सा भी काटा जा चुका है और, इस बात का खुलासा भी खुद दीपिका ने ही बीते दिनों किया था। अपनी हेल्थ पर अपडेट देते हुए दीपिका कक्कड़ ने बताया था कि, उनके लिवर का लगभग 22% हिस्सा, जिसमें 11 सेंटीमीटर का ट्यूमर शामिल था, सर्जरी करके निकाल दिया गया। 9 सेंटीमीटर के ट्यूमर के साथ साथ उनके gall bladder में पथरी भी थी।
वहीं, कैंसर की वजह से ही दीपिका का हाल इतना बुरा हो गया है कि उनके बाल पूरी तरह झड़ चुके हैं। कैंसर के आफ्टर इफेक्ट्स दीपिका के शरीर पर बेहद भारी पड़ रहे हैं। दरअसल, दीपिका अपने कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान कई मुश्किलों का सामना कर रही है, जिसका जिक्र ख़ुद उन्होंने अपने एक यूट्यूब व्लॉग में किया था।
अब, दीपिका की हालत से तो साफ़ जाहिर है कि, कैंसर ट्रीटमेंट के बाद उनकी स्थिति बद से बदतर हो गई है। सबसे ज़्यादा असर उनके बालों पर पड़ा। तो, आपको यहां ये बता दें कि, इस साल मई में उन्हें कैंसर के बारे में पता चला था। इसे लेकर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने स्टेज-2 मैलिग्नेंट (कैंसर) से पीड़ित होने की खबर फ़ैंस को दी थी।
बात दीपिका कक्कड़ की करें तो, एक्ट्रेस काफ़ी समय से टीवी स्क्रीन से दूर हैं। फ़िलहाल वो सिर्फ़ यूट्यूब व्लॉग्स और सोशल मीडिया पर ही नज़र आती हैं। एक्टिंग-व्लॉगिंग के अलावा दीपिका अपने नाम से फैशन-ब्रांड ‘ Label DKI’ भी चलाती हैं। उन्होंने अपना यह ड्रीम प्रोजेक्ट अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया था। उनका ब्रांड ऑनलाइन एथनिक कपड़े बेचता है। अब उनके ब्रांड ने जूलरी बेचना भी शुरू कर दिया है।


