यूरिन से स्मेल आती है? तो न करें नजरअंदाज

अगर आपके यूरिन से अचानक तेज और या असामान्य गंध आने लगे, तो इसे हल्के में ना लें। यह समस्या आम होते हुए भी कई बार किसी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति की ओर इशारा कर सकती है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: अगर आपके यूरिन से अचानक तेज और या असामान्य गंध आने लगे, तो इसे हल्के में ना लें। यह समस्या आम होते हुए भी कई बार किसी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति की ओर इशारा कर सकती है।

सामान्य तौर पर पेशाब हल्का पीला और लगभग बिना किसी गंध का होता है, लेकिन जब इसमें तेज बदबूदार या आमोनिया जैसी गंध आने लगे, तो यह शरीर में चल रही किसी आंतरिक गड़बड़ी के या संक्रमण का संकेत हो सकता है। जैसे बार-बार पेशाब आना, पेशाब में जलन या दर्द, पेशाब का रंग बदलना, पेट या पीठ के निचले हिस्से में दर्द, थकान और बुखार. ये संकेत शरीर में किसी तरह की समस्या या संक्रमण का इशारा कर सकते हैं.

यूरिन से असामान्य गंध आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. सबसे आम कारण डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी है. जब शरीर में पर्याप्त पानी नहीं होता, तो यूरिन गाढ़ा हो जाता है और उसकी गंध तेज और असामान्य
हो जाती है. इसके अलावा, हमारी खाने-पीने की आदतें भी यूरिन की गंध को प्रभावित कर सकती हैं. कुछ खाने की
चीजें जैसे पनीर, प्याज या लहसुन यूरिन की गंध बदल सकते हैं.

इसके अलावा, दवाइयां और विटामिन सप्लीमेंट भी यूरिन की गंध में बदलाव ला सकते हैं. हॉर्मोनल बदलाव, जैसे महिलाओं में पीरियड्स के दौरान, यूरिन की गंध असामान्य हो जाती है. इसलिए अगर गंध लगातार बनी रहे या तेज हो जाए, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.

यूरिन से गंध आना किस बीमारी का लक्षण है?
यूरिन की गंध कई बीमारियों का संकेत हो सकती है. सबसे आम समस्या यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) है, जिसमें यूरिन नली में बैक्टीरिया संक्रमण होने से पेशाब से तेज और बदबूदार गंध आती है. डायबिटीज की समस्या में जब शरीर में ग्लूकोज का स्तर अधिक होता है, तो यूरिन में बदबू आ सकती है. कभी-कभी किडनी की बीमारी या पथरी होने पर यूरिन में मेटल जैसी गंध आ सकती है.

इसके अलावा, लीवर की समस्या भी यूरिन में गंध का कारण बन सकती है. अगर यूरिन के साथ दर्द, जलन, पेशाब का रंग बदलना, बार-बार पेशाब आना, बुखार या कमजोरी जैसी समस्याएं भी दिखाई दें, तो यह गंभीर स्थिति का संकेत हो सकता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से जांच करानी चाहिए.

कैसे करें बचाव
पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, ताकि यूरिन पतला रहे और गंध कम हो. साफ-सफाई का ध्यान रखें. बार-बार पेशाब आना या जलन जैसी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. हेल्दी डाइट लें. अत्यधिक प्याज, लहसुन और प्रोसेस्ड फूड से बचें.

Related Articles

Back to top button