डोनाल्ड ट्रंप ने जारी किया यमन के हूतियों के लिए ‘डेथ ऑर्डर’, ईरान को दी बड़ी चेतावनी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अमेरिकी सेना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अमेरिकी सेना बीती रात यमन के हूती चरमपंथियों के खिलाफ बड़ा हमला शुरू किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन हमलों का आदेश ऐसे समय में दिया है, जब उनका प्रशासन ईरान को परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत का प्रस्ताव दे रहा है।
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार यमन के हूतियों को सुधर जाने की चेतावनी दे रहे थे, इसके बावजूद वह मान नहीं रहे थे। अब ट्रंप ने यमन के हूतियों का ‘डेथ ऑर्डर’ जारी कर दिया है। अपने राष्ट्रपति का आदेश पाते ही अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने हूतियों के ठिकानों पर भीषण बमबारी शुरू कर दी है। ट्रंप ने शनिवार को यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर सिलसिलेवार हवाई हमलों का आदेश दिया। जिसकी वजह से 18 लोगों की मौत हो गई है। ट्रंप ने हूतियों पर हमले के साथ ईरान को भी बड़ी चेतावनी दे डाली है।
ऐसे समय में ईरान समर्थित समूह के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया हैं। अमेरिका ने हूतियों के गढ़ राजधानी सेना समेत कई हिस्सों पर हमलों की शृंखला शुरू की है। रॉयटर्स ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि हमलों के ‘कई दिनों या संभवतः कुछ सप्ताह’ तक जारी रहने की उम्मीद है।
https://x.com/CENTCOM/status/1901001417831150000
महत्वपूर्ण बिंदु
- ट्रंप ने ईरान को भी चेतावनी दी कि वह विद्रोही संगठन का समर्थन बंद कर दे अन्यथा उसे उसके कृत्यों के लिए ‘‘पूरी तरह से जवाबदेह’’ ठहराया जाएगा।
- अमेरिकी अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया कि यह हूती ठिकानों पर हवाई हमलों की शुरुआत है तथा अभी और हमले किए जाएंगे।