हिजाब विवाद के बाद डॉ. नुसरत परवीन ने जॉइन की ड्यूटी
CM नीतीश कुमार के द्वारा हिजाब नीचे किए जाने के बाद सुर्खियों में आईं आयुष चिकित्सक नुसरत परवीन ने नौकरी जॉइन कर ली है. नुसरत ने सात जनवरी को नौकरी जॉइन की.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: डॉ. नुसरत परवीन ने जॉइन की ड्यूटी, हिजाब विवाद के बाद चर्चा में आईं थी; कहां मिली पोस्टिंग?CM नीतीश कुमार के द्वारा हिजाब नीचे किए जाने के बाद सुर्खियों में आईं आयुष चिकित्सक नुसरत परवीन ने नौकरी जॉइन कर ली है. नुसरत ने सात जनवरी को नौकरी जॉइन की.
CM नीतीश कुमार के द्वारा हिजाब नीचे किए जाने के बाद सुर्खियों में आईं आयुष चिकित्सक नुसरत परवीन ने नौकरी जॉइन कर ली है. नुसरत ने सात जनवरी को नौकरी जॉइन की. मिली जानकारी के अनुसार, पटना सदर अस्पताल में नुसरत परवीन की जॉइनिंग होनी थी. CM नीतीश कुमार ने 15 दिसंबर को एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र नुसरत को दिया था.
इसी दौरान सीएम ने नुसरत के हिजाब को नीचे किया था, जिसको लेकर काफी बवाल भी मचा था. बता दें कि लगातार यह खबर सामने आ रही थी कि नुसरत परवीन बिहार सरकार की ये नौकरी जॉइन नहीं करेंगी. उनकी जॉइनिंग की तारीख को भी दो बार आगे बढ़ाया गया था.


