सीतामढ़ी में EC और मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- हम साबित करेंगे BJPऔर RSS वोट चोर है
राहुल गांधी ने दावा किया कि BJP गरीबों के वोट चुरा रही है और दलितों के अधिकारों का हनन कर रही है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने चुनाव आयोग और BJP पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि BJP गरीबों के वोट चुरा रही है और दलितों के अधिकारों का हनन कर रही है.
बिहार में एसआईआर के खिलाफ महागठबंधन की तरफ से वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. रैली के 12वें दिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी के जानकी माता मंदिर में दर्शन के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने सीतामढ़ी में आम जनता को संबोधित किया और चुनाव आयोग और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि हम एक भी वोट की चोरी नहीं होने देंगे. ये लोग पहले आपकी वोट लेंगे फिर आपका राशन कार्ड और बाद में आधार को निशाना बनाएंगे.
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ” हमें मालूम है ये बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे है. इसलिए हमने वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है. चुनाव आयुक्त को पता लग जाए बिहार की जनता होशियार है एक वोट चोरी करने नहीं देगी.”
https://twitter.com/ANI/status/1960932897805701419
उन्होंने कहा कि मै दलित भाइयों से कहना चाहता हूं. आप याद रखिए आजादी से पहले आपकी क्या हालात थी? आपको मारा जाता था, आपको अछूत कहा जाता था संविधान ने आपको अधिकार दिए हैं. बीजेपी आपसे अधिकार छीनना चाहती है. 65 लाख वोट कटे हैं. उसमें एक अमीर आदमी का नाम नहीं है. ये गरीबों से वोट चोरी कर रहे हैं. आपकी आवाज को दबाना चाहते हैं. ये आपकी आवाज कभी नहीं दबा पाएंगे. हम आपके साथ खड़े है.
https://twitter.com/ANI/status/1960930936243040286
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आपने इस यात्रा में पूरी ताकत झोंक दी है. छोटे-छोटे बच्चे आ रहे हैं, मेरे कान में कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी वोट चुराते हैं. कर्नाटक में हमने सबूत देकर दिखाया है कि बीजेपी ने वोट चुराए हैं. इससे पहले मैंने कभी नहीं कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग वोट चुरा रहे हैं. अभी तक मैंने सिर्फ़ कर्नाटक का सबूत दिया है. आने वाले समय में मैं लोकसभा चुनाव और हरियाणा चुनाव का सबूत दूंगा. हम साबित कर देंगे कि बीजेपी और आरएसएस वोट चुराकर चुनाव जीतते हैं.”



