सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान तेज

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके के जंगलों में सोमवार को दूसरे दिन भी आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया और सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी के साथ तलाशी जारी रखी।
अधिकारी ने बताया कि सोपोर पुलिस जिले के जालुरा गुज्जरपेटी इलाके में सुरक्षा बलों ने कड़ी घेराबंदी की है और सोमवार सुबह इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी है।
उन्होंने बताया कि रविवार को सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के एक ठिकाने का पता लगाया गया और इस दौरान हुई गोलीबारी के कारण सेना ने वहां घेराबंदी की। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इस अभियान में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Related Articles

Back to top button