Dharmendra की प्रेयर मीट में बंट गया परिवार, Sunny-Bobby ने Hema से किया किनारा। पड़ी दरार !

बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र के दुनिया से जाने के बाद बीते रोज उनके लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। 27 नवंबर की शाम, ही-मैन के चौथे पर देओल परिवार ने मुंबई के ताज लैंड्स होटल में प्रेयर मीट को होस्ट किया।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र के दुनिया से जाने के बाद बीते रोज उनके लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। 27 नवंबर की शाम, ही-मैन के चौथे पर देओल परिवार ने मुंबई के ताज लैंड्स होटल में प्रेयर मीट को होस्ट किया। जहां परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का जमावड़ा लगा। सलमान खान, ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन, रणदीप हूडा समेत कई सेलेब्स धर्मेंद्र जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने पहुंचे थे। एक संगीत कार्यक्रम के जरिये धरम पाजी को इमोशनल ट्रिब्यूट भी दी गई।

तो, धर्मेंद्र की प्रेयर मीट से कई इनसाइड फोटोज सामने आ गई हैं। इनमें से एक तस्वीर में सनी देओल हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। उनके साथ बॉबी देओल, तान्या देओल और आर्यमान देओल भी दिखाई दे रहे हैं। प्रेयर मीट में देओल परिवार इमोशनल होता नजर आया।

हां बस, इस मौके पर, धर्मेंद्र की दूसरी बीवी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां- ईशा देओल और अहाना देओल कहीं नजर नहीं आईं। जी हां, धर्मेंद्र की शोक सभा से उन्हीं की दूसरी पत्नी और बेटियों को दूर रखा गया। जिसके तहत प्रार्थना सभा में ही देओल परिवार का कलेश साफ़-साफ़ दुनिया को देखने को मिला। हेमा का दिवंगत पति की प्रेयर मीट में ना आना..तो, लोगों के लिए शॉकिंग रहा ही। वहीं, इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि, हेमा ना सिर्फ प्रेयर मीट से गायब रहीं..बल्कि, उन्होंने तो इसी दिन अपने बंगले पर पति के लिए दूसरी प्रेयर मीट ही रख डाली।

जी हां, एक ही दिन पर दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के लिए दो-दो जगह शोक सभा का आयोजन किया गया। ताज लैंड्स में जहां शाम को प्रेयर मीट रखी गई, तो उधर हेमा मालिनी ने भी उसी समय के आसपास अपने बंगले ‘advait’ में प्रार्थना सभा रखी। जिसकी झलक तब सामने आई, जब कई सितारे और नेता लोग एक्ट्रेस के घर पहुंचते हुए नजर आये।

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की बीवी सुनीता आहूजा को अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंचते हुए देखा गया था। वहीं, बोनी कपूर भी ही-मैन के निधन पर शोक जताने के लिए हेमा के बंगले पर पहुंचे थे। इनके अलावा, पूर्व मंत्री रहे सुभाष महरिया भी हेमा के घर पर आयोजित प्रेयर मीट में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की। जिनमें वो हेमा मालिनी से मिलते हुए और दिवंगत एक्टर की तस्वीर के आगे हाथ जोड़ते हुए नजर आये।

इन तस्वीरों को साझा कर उन्होंने लिखा- आज मुंबई में श्रद्धेय धर्मेंद्र जी को मुंबई स्थित उनके आवास पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। धर्मेंद्र जी सिनेमा की चकाचौंध में ग्रामीण भारत के न केवल प्रतिनिधि थे बल्कि गाँवों में सिनेमा के प्रति आकर्षण धर्मेंद्र जी के कारण बना। ऐसे व्यक्तित्व सदियों में पैदा होते हैं। सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि’।

वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी हेमा जी से मुलाकात की। अजित एक्ट्रेस के पति धर्मेंद्र के निधन पर उनके घर पर संवेदना जताने आए थे। जिसकी तस्वीर भी इंटरनेट पर सामने आई है। इस दौरान, हेमा मालिनी ने सफेद रंग का सूट पहना हुआ था। तस्वीर में वो बेहद दुखी और भावुक लग रही थीं। तो, अपने पति को खोने का दर्द उनकी आंखों में साफ दिखाई दे रहा था।इतना ही नहीं, कुछ पुजारियों को भी हेमा मालिनी के बंगले के बाहर देखा गया था। इन्हें देख यही अंदाज़ा लगाया गया कि, वो हेमा के घर शोक सभा की पूजा करवाकर लौट रहे थे।

बता दें कि, हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल, धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में नहीं गई थीं जो कि सनी और बॉबी देओल ने रखी थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हेमा और उनकी बेटियां 27 नवंबर, 2025 को मुंबई में आयोजित धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में मौजूद नहीं थीं। प्रार्थना सभा का आयोजन देओल परिवार ने ताज लैंड्स एंड में किया था और इसमें बड़ी संख्या में हस्तियां शामिल हुईं।

ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, अमीषा पटेल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रेखा, नेहा धूपिया, अंगद बेदी और कई बॉलीवुड हस्तियां इस कार्यक्रम में पहुंचीं। सिंगर सोनू निगम भी पहुंचे और उन्होंने दिवंगत अभिनेता के कुछ मशहूर गाने भी गाए। जिसके जरिये ही-मैन को ट्रिब्यूट दी गई।

इस मौके से, सोशल मीडिया पर कई झलकियां सामने आई हैं। जिनमें से, एक में सनी और बॉबी मेहमानों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों सफेद कपड़ों में अपने पिता की बड़ी फ्रेम वाली फोटो के सामने खड़े दिख रहे हैं। सनी देओल हाथ जोड़कर नम आंखों से ‘नमस्ते’ करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि पास ही खड़े बॉबी भी उतने ही भावुक दिखाई दिए।

तो अब, हेमा के पति के पहले परिवार के रखे गए कार्य्रक्रम में ना जाने ने सोशल मीडिया पर सवालों की झड़ी लगा दी है। लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं। जहां कुछ नेटिजंस का कहना है कि, धर्मेंद्र के जाने के बाद उनके दोनों परिवार फिर से टूट कर अलग-अलग हो गए हैं। तो, कई यूजर्स ने ये दावा भी किया है कि, सनी-बॉबी ने हेमा और उनकी बेटियों को परिवार से बेदखल कर दिया है। हालांकि, वाकई ऐसा है या नहीं? इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते हैं। क्योंकि, हेमा के प्रेयर मीट में शामिल ना होने की असली वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

जानकारी के लिए बता दें कि, दिवंगत सुपर-स्टार धर्मेंद्र का प्राइवेट तरीके से अंतिम संस्कार किया गया था, जिसके बाद गुरुवार को मुंबई के एक होटल में उनके लिए प्रेयर मीट रखी गई। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग लेजेंडरी एक्टर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। प्रेयर मीट के दौरान देओल परिवार का माहौल भावुक था। यह समारोह शाम 5:30 बजे शुरू हुआ और करीब 8 बजे तक चला। ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ नाम से आयोजित यह प्रेयर मीट बांद्रा के ताज लैंड्स एंड के लॉन में हुई।

तो, धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में मशहूर एक्टर और ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना भी शामिल हुए थे। जिसके बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र से अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में बताया। यह मुलाकात धर्मेंद्र के निधन से महज पांच-छह दिन पहले हुई थी। मुकेश खन्ना ने बताया कि जब धर्मेंद्र अस्पताल से घर लौटे थे, तब उनके परिवार ने घर में ही ICU जैसा पूरा इंतजाम कर रखा था। हर तरफ मेडिकल सुविधा थी और नर्सिंग स्टाफ मौजूद था। मुकेश खन्ना ने बताया उन्हें लग रहा था कि वह धर्मेंद्र से ठीक से मिल नहीं पाएंगे लेकिन ये मुलाकात जरूरी थी इसलिए वो गए।

घर पहुंचकर मुकेश की मुलाकात सनी देओल और बॉबी देओल से हुई। दोनों बेटे काफी परेशान थे। मुकेश ने उन्हें ढांढस बांधते हुए कहा, “तुम्हारे पापा बहुत मजबूत इंसान हैं, वह जल्दी ठीक हो जाएंगे।” लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और कुछ ही दिनों बाद धर्मेंद्र इस दुनिया से चले गए।

गौरतलब है कि, धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था। इस महीने की शुरुआत में ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी लेकर घर पर ही उनकी देखरेख की जा रही थी। 25 नवंबर को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, आने वाली 8 दिसंबर को धर्मेंद्र 90 साल के होने वाले थे। देओल परिवार उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन अक्टूबर से ही उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई और आखिरकार नवंबर में उन्होंने अंतिम सांस ली। जिससे उनके जन्मदिन के जश्न की तैयारी धरी-की-धरी रह गईं।

तो, बीते दिन उनके निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी का भी रिएक्शन सामने आया और उन्होंने अपने साथी को खोने का गम जाहिर किया। हेमा के इस भावुक पोस्ट ने लोगों का दिल कचोट कर रख दिया था। फैन्स उनके दर्द का अंदाज़ा लगा रहे थे और मान रहे थे कि इस स्थिति से निकलना उनके लिए जरा भी आसान नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button